in

Hisar News: आज से फिर नियमित होगी मंडी में बाजरा की सरकारी खरीद Latest Haryana News

Hisar News: आज से फिर नियमित होगी मंडी में बाजरा की सरकारी खरीद  Latest Haryana News


भिवानी। चुनावी माहौल के बीच इस बार बाजरा की सरकारी खरीद भी जिले की मंडियों में एक अक्तूबर से शुरू हो गई थी, लेकिन अभी तक मंडियों में बाजरा की आवक ने तेजी नहीं पकड़ी है। अब चुनाव के बाद मंडियों में बाजरा की आवक तेज होने की भी संभावना बनी है। वहीं सोमवार से जिला मुख्यालय की मंडी में बाजरा की नियमित खरीद कराई जाएगी।

Trending Videos

शनिवार और रविवार को मंडियों से बाजरा का उठान का काम कराया गया, जबकि सोमवार से अब तक हुई बाजरा की आवक की खरीद भी होगी। वहीं सोमवार को नए किसान भी बाजरा के साथ मंडी पहुंचेंगे। फिलहाल जिला मुख्यालय की मंडी सहित एक-दो ग्रामीण मंडियों में ही बाजरा की खरीद आरंभ हुई है जबकि सरकारी खरीद के लिए नौ मंडियों को निर्धारित किया गया है।

भिवानी जिला मुख्यालय की मंडी में अब तक करीब 25 हजार क्विंटल से अधिक बाजरा की आवक हो चुकी है। जबकि सरकारी तौर पर अब तक केवल दस से 12 हजार क्विंटल बाजरा ही खरीद हो पाया है। मंडी में लगातार तीन दिनों से किसानों की बाजरा की फसल सरकारी खरीद का इंतजार कर रही है। मंडी में पहुंचे किसानों की बाजरा खरीद की फसल में इस समय अधिक नमी बताकर भी खरीद नहीं किया जा रहा है। जब तक मंडी में किसानों की फसल खरीद नहीं होगी तब तक उठान और भुगतान भी संभव नहीं है। मंडियों में बाजरा की आवक तेज हुई तो फिर अव्यवस्थाओं की भी पोल खुल जाएगी। हालांकि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की तरफ से जिला मुख्यालय की मंडी में किसानों की फसल बिक्री के दौरान गेट पास कटाने से लेकर तुलाई, झराई और बिजली-पानी की भी व्यवस्था पहले ही करा दी गई है।

अब तक किसानों से खरीद किया जा चुका बाजरा का उठान साथ ही साथ करा दिया गया है। सोमवार से मंडी में जो किसान बाजरा की फसल लेकर आएंगे, उनकी नियमित रूप से सरकारी खरीद कराई जाएगी। जिन किसानों की फसल का उठान हो चुका है, उनके खाते में सीधा भुगतान करा दिया जाएगा।

-गुरुप्रकाश, इंचार्ज, सरकारी खरीद एजेंसी, नई अनाज मंडी भिवानी


Hisar News: आज से फिर नियमित होगी मंडी में बाजरा की सरकारी खरीद

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें  7 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 7 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

इजरायल ने गाजा और साउथ लेबनान में बमबारी तेज की:  हमले में 19 फिलिस्तीनी मारे गए; हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर में रॉकेट दागे Today World News

इजरायल ने गाजा और साउथ लेबनान में बमबारी तेज की: हमले में 19 फिलिस्तीनी मारे गए; हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर में रॉकेट दागे Today World News