{“_id”:”67bb6d59c6f061c0c3012355″,”slug”:”after-the-code-of-conduct-the-pace-of-distribution-of-happy-cards-slowed-down-hisar-news-c-21-hsr1005-572358-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: आचार संहिता के बाद हैप्पी कार्ड वितरण की रफ्तार हुई धीमी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 24 Feb 2025 12:17 AM IST
#
Trending Videos
हिसार। आचार संहिता लगने के बाद हैप्पी कार्ड वितरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। वहीं, हैप्पी कार्ड लेने के लिए भी लोग भी कम पहुंच रहे हैं। ऐसे में पहले के मुकाबले अब हैप्पी कार्ड कम वितरित हो रहे हैं। चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के बाद गांवों में हैप्पी कार्ड वितरण का काम बंद हो चुका है। वहीं, रोडवेज पहुंचे रहे यात्रियों को कवर उतारकर हैप्पी कार्ड दिए जा रहे हैं। कारण है कि कार्ड के कवर पर प्रधानमंत्री की फोटो लगी हुई है।
बता दें, कि अभी तक 1 लाख 42 हजार हैप्पी कार्ड में से 1 लाख 14 हजार हैप्पी कार्ड वितरित हो पाए हैं। वहीं, रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के पास हैप्पी कार्ड के लिए ओटीपी आए हुए हैं, वह रोडवेज वर्कशॉप में आकर अपना कार्ड ले लें। हैप्पी कार्ड को लेकर कोई समस्या आ रही है तो वह भी वहां कार्यरत कर्मचारियों को बताए, ताकि मौके पर ही समस्या का समाधान कराया जा सके। हालांकि रोडवेज कर्मचारी हैप्पी कार्ड के लाभार्थियों को फोन कर कार्ड लेने के लिए बुला रहे हैं। बावजूद कार्ड लेने वाले यात्रियों की संख्या कम हैं। रोडवेज की ओर से जिन गांवों के लोगों के ज्यादा हैप्पी कार्ड बने हुए थे, वहां जाकर रोडवेज कर्मचारी हैप्पी कार्ड वितरित करते थे। मगर आचार संहिता लगने के बाद गांवों में हैप्पी कार्ड का वितरण का कार्य बंद हो चुका है।
[ad_2]
Hisar News: आचार संहिता के बाद हैप्पी कार्ड वितरण की रफ्तार हुई धीमी