[ad_1]
“_id”:”67018172cdadac6b0f094026″,”slug”:”the-team-of-motilal-nehru-sports-school-of-rai-became-champion-hisar-news-c-21-hsr1013-479397-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: आईपीएससी अंडर-19 बास्केटबाल टूर्नामेंट में राई के मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल की टीम बनी चैंपियन”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 05 Oct 2024 11:42 PM IST
हिसार। विद्या देवी जिंदल स्कूल में शनिवार को आईपीएससी अंडर-19 बास्केटबाल टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. रणजीत सिंह ग्रेवाल उपस्थित थे। आईपीएससी अंडर-19 बास्केटबाल टूर्नामेंट में राई के मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल की टीम चैंपियन बनी।
इस कार्यक्रम में आईपीएससी पर्यवेक्षक के रूप में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के खेल विभाग के अध्यक्ष आनंद सिंह राठौर भी उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट में विद्या देवी जिंदल स्कूल के अलावा देश के 11 आईपीएससी स्कूल हिस्सा ले रहे थे। शनिवार को फाइनल मैच मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राई और हैदराबाद पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमे मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल को 48-35 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
इसी प्रकार टूर्नामेंट में डीपीएस मथुरा रोड दिल्ली तृतीय स्थान पर रहा। इस टूर्नामेंट में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राई की नेहा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, हैदराबाद पब्लिक स्कूल की हसिथा को ‘बेस्ट शूटर’, विद्या देवी जिंदल स्कूल की मनशा गोयल को ‘बेस्ट डिफेंडर’ और अविशी सुंदर चौधरी को ‘इमर्जिंग प्लेयर’ घोषित किया गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि आज बच्चों के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता है। यदि आगे बढ़ना है तो आपको मोबाइल से दूरी बनाए रखनी चाहिए और योग-प्राणायाम पर जोर देना चाहिए। आसन का प्रदर्शन करने वाली मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राई की खिलाड़ी वर्तिका को व्यक्तिगत रूप से ग्यारह सौ रुपये का पुरस्कार दिया।
[ad_2]
Hisar News: आईपीएससी अंडर-19 बास्केटबाल टूर्नामेंट में राई के मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल की टीम बनी चैंपियन