{“_id”:”67e44c9fbf3b35ec8f024194″,”slug”:”woman-caught-with-1372-grams-of-heroin-from-ambedkar-basti-hisar-news-c-21-hsr1007-593000-2025-03-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: आंबेडकर बस्ती से 13.72 ग्राम हेरोइन के साथ महिला पकड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
हिसार। पुलिस की नशा निरोधक टीम ने आंबेडकर बस्ती से एक महिला को 13.72 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी गुलाबो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर नशीले पदार्थ के सप्लायर की तलाश में जुट गई है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक इन्द्र सिंह ने बताया कि टीम ने सूचना के आधार पर आंबेडकर बस्ती में गुलाबो नाम की महिला को रुकवाया। बाद में पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मचारी ने गुलाबो की तलाशी ली तो उसके पास 13.72 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: आंबेडकर बस्ती से 13.72 ग्राम हेरोइन के साथ महिला पकड़ी