[ad_1]
“_id”:”6709a6bd0cc5387ed40920d4″,”slug”:”now-newborns-will-not-be-referred-from-civil-hospital-due-to-lack-of-ventilator-ventilator-installed-in-special-new-born-baby-care-unit-hisar-news-c-21-hsr1020-483274-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: अब वेंटिलेटर के अभाव में नागरिक अस्पताल से रेफर नहीं होंगे नवजात, स्पेशल न्यू बॉर्न बेबी केयर यूनिट में लगाया वेंटिलेटर”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
नागरिक अस्पताल बनी न्यू बेबी केयर यूनिट।
हिसार। सांस संबंधी संवेदनशील परिस्थितियों से जूझने वाले नवजातों को अब नागरिक अस्पताल से रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि नागरिक अस्पताल में बने स्पेशल न्यू बॉर्न बेबी केयर यूनिट में एक वेंटिलेटर की व्यवस्था कर दी गई है।
अब नवजात का संवेदनशील परिस्थिति में इलाज संभव होगा। वहीं, आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को निजी अस्पताल में महंगा इलाज नहीं कराना पड़ेगा। निजी अस्पताल में एक दिन में नवजात को वेंटिलेटर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का खर्च करीब 5 हजार रुपये है। शट डाउन कैटेगरी में डालने के बाद ही नवजात को मिलेगी छुट्टी वेंटिलेटर की सुविधा लेने के बाद जैसे ही नवजात का स्वास्थ्य संतुलित हो जाता है। तो उसे चिकित्सक की निगरानी में जच्चा के साथ शट डाउन कैटेगरी में रखा जाएगा ताकि पता रहें कि वेंटिलेटर के बिना नवजात की हालत स्थिर है या नहीं। यदि जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य ठीक रहता है तो उसे तीन से चार दिन के अंदर छुट्टी दे दी जाएगी अन्यथा उसे शट डाउन कैटेगरी में ही रखकर इलाज चलता रहेगा।
[ad_2]
Hisar News: अब वेंटिलेटर के अभाव में नागरिक अस्पताल से रेफर नहीं होंगे नवजात, स्पेशल न्यू बॉर्न बेबी केयर यूनिट में लगाया वेंटिलेटर