[ad_1]
हिसार। जिले के एक गांव में नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता तीन माह की गर्भवती है। पेट में दर्द रहने पर जांच करवाई तो इसका खुलासा हुआ। सदर थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की मां ने सोमवार को रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी गांव के ही स्कूल में पढ़ती है। पिछले कुछ दिनों से वह गुमसुम रहती थी और बार-बार रोने लगती थी। उससे कई बार बातचीत की और परेशानी जानने की कोशिश की,लेकिन कुछ नहीं बताया। स्कूल जाना भी लगभग छोड़ दिया था। पेट में दर्द की शिकायत करती थी। इससे परिवार के लोग भी चिंतित रहने लगे। उससे अनहोनी की आशंका भी सता रही थी। ऐसे में उससे प्यार से बात की और परेशानी का कारण जाना तो उसने बताया कि दो-तीन महीने से मासिक धर्म नहीं हो रहा। उससे पूछा कि तेरे साथ किसी ने गलत काम किया है क्या तो वह रोने लगी। बुरी तरह से सहमी बेटी ने उससे दुष्कर्म करने वाले के बारे में कुछ नहीं बताया। जांच के लिए चिकित्सक के पास ले गए तो उसके तीन माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। सदर थाना प्रभारी नवीन कुमार बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Hisar News: अपडेट…नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, तीन माह की गर्भवती, अज्ञात पर केस दर्ज