in

Hisar News: अधूरे पड़े गली निर्माण के लिए महिलाओं ने मंत्री काे घेरा, मंत्री बाेले- समस्या का समाधान करवाएंगे Latest Haryana News

Hisar News: अधूरे पड़े गली निर्माण के लिए महिलाओं ने मंत्री काे घेरा, मंत्री बाेले- समस्या का समाधान करवाएंगे  Latest Haryana News

[ad_1]

बरवाला। शहर के वार्ड एक में ठेकेदार द्वारा पिछले 4 महीने से गली के निर्माण किए जाने काे लेकर उखाड़ा हुआ है। क्षेत्रवासी लंबे समय से इसके कारण परेशानियां झेल रहे हैं। शुक्रवार काे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा दाैलतपुर मार्ग पर स्थित पंजाबी धर्मशाला में आयाेजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं मंत्री से मिलने पहुंच गईं।

Trending Videos

महिलाओं ने कहा कि उनके वार्ड एक में ओमप्रकाश चक्की वाली गली के निर्माण का नगर पालिका द्वारा टेंडर लगाया गया था। ठेकेदार ने पुरानी ईंट उखाड़ कर बेच दी। गली में मिट्टी व पत्थर डालकर गली के निर्माण काे अधूरा छोड़ दिया। मोहल्लावासियाें ने कहा कि गली को उखाड़े हुए 4 महीने से ज्यादा हो गया है। गली की हालत ऐसी हाे गई है कि यहां से आमजन का निकलना दिक्कताें भरा हाेकर रह गया है। महिलाओं के साथ-साथ वार्ड के पार्षद संजय भादड़ ने भी मंत्री रणबीर गंगवा से इस बारे गुहार लगाई। इस पर मंत्री ने कहा कि वे नगर पालिका अधिकारियाें से इस बारे बात कर समस्या का समाधान करवाएंगे, लेकिन महिलाएं मंत्री के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुई और उन्हें घेर लिया व माैके पर ही अधिकारियाें काे बुलवाकर समस्या का समाधान करवाने की बात कही, लेकिन गंगवा महिलाओं काे समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए निकल गए। क्षेत्रवासी रामकुमार, जोगेंद्र, दलबीर, सुनीता, राजेंद्र, रेखा, गीता रानी, कृष्ण, राजबाला, ओमा देवी आदि ने बताया कि गली के अधूरे पड़े निर्माण कार्य से उन्हें हर राेज परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।

[ad_2]
Hisar News: अधूरे पड़े गली निर्माण के लिए महिलाओं ने मंत्री काे घेरा, मंत्री बाेले- समस्या का समाधान करवाएंगे

Gurugram News: आरोपियों की संपत्तियों की जांच करेगी पुलिस  Latest Haryana News

Gurugram News: आरोपियों की संपत्तियों की जांच करेगी पुलिस Latest Haryana News

Hisar: “पार्टी के फायदे के लिए थी मेरी चुप्पी, चुनाव में होता नुकसान, सबको पता है मेरे साथ क्या हुआ”  Latest Haryana News

Hisar: “पार्टी के फायदे के लिए थी मेरी चुप्पी, चुनाव में होता नुकसान, सबको पता है मेरे साथ क्या हुआ” Latest Haryana News