[ad_1]
हिसार। रात के बाद दिन में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम रहा। इसके साथ ही सोमवार को दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।
सोमवार सुबह से मौसम साफ रहा। इसका असर यह हुआ कि जल्द ही धूप निकल आई, लेकिन यह ज्यादा तेज नहीं थी। दूसरी तरफ सुबह से चल रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। ठंड से बचने के लिए लोग दिन में धूप सेंकते नजर आए। हालांकि दिन ढलने के साथ ही ठिठुरन और बढ़ गई। बर्फीली हवाओं का असर दिन के तापमान पर हुआ। रविवार के मुकाबले सोमवार को दिन के तापमान में 2.9 डिग्री की गिरावट आई और यह 21.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री नीचे रहा।
रात के तापमान में मामूली बढ़त
सोमवार को रात के तापमान में 0.7 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। फिर भी यह सामान्य से 3.9 डिग्री कम रहा और यह प्रदेश में भी सबसे कम रहा। इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री था।
हीटर व ब्लोअर की बिक्री बढ़ी
उधर, ठंड बढ़ने के साथ ही हीटर व ब्लोअर की बिक्री भी बढ़ गई है। कारोबारी मोहिंद्र बांगा ने बताया कि अब रात के साथ दिन में भी ठंड शुरू हो गई है। इसके साथ ही लोगों ने हीटर व ब्लोअर खरीदने शुरू कर दिए हैं। अब आगे इनकी बिक्री में और बढ़ोतरी होगी। कारोबारी नमन ने बताया कि अब एकदम से ठंड बढ़ने पर लोग हीटर व ब्लोअर खरीदने आ रहे हैं।
[ad_2]
Hisar News: अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री पहुंचा, सीजन का सबसे सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार