{“_id”:”67d1dcc0573b3de3e10abdef”,”slug”:”excavation-of-agroha-mound-has-begun-hisar-news-c-21-hsr1020-584157-2025-03-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: अग्रोहा टीले की खोदाई शुरू, पहले दिन दो से तीन इंच की खुदाई की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Thu, 13 Mar 2025 12:43 AM IST
अग्रोहा में प्राचीन टीले की खोदाई करती टीम और निरीक्षण करते अधिकारी।
फोटो: एचआई 80 और 81
Trending Videos
सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चला खोदाई का कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी
अग्रोहा (हिसार)। पुरातत्व स्थल अग्रोहा के टीले की खोदाई का कार्य बुधवार सुबह नारियल फोड़कर व भूमि पूजन कर शुरू कर दिया गया है। उपनिदेशक पुरातत्व विभाग हरियाणा बनानी भट्टाचार्य के निर्देशन में अग्रोहा टीले के उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। जानकारी देते हुए उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य ने बताया कि टीम में शामिल अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
बता दें कि अग्रोहा स्थल पर पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची थी और पहले तीन दिनों तक सफाई कार्य किया था। मंगलवार को अग्रोहा टीले पर पुरातत्व विभाग की टीम ने निरीक्षण कर निशानदेही की। इसके बाद बुधवार सुबह टीले की खुदाई का कार्य शुरू किया गया। वहीं, टीले की इस साइट पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने तीन वाटर प्रूफ टेंट लगाए हैं। उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य ने बताया कि उत्खनन स्थल पर निशानदेही कर 10 बाई 10 मीटर के आठ ट्रेंच बने हुए हैं। पहले दिन 10 बाई 10 ट्रेंच में करीब दो से तीन इंच की की खुदाई की गई है। इस दौरान बनानी भट्टाचार्य ने बताया कि उत्खनन कार्य बिना किसी मशीनरी के फावड़ा, गैती आदि से साइंटिफिक डीक्रेशन से हिसाब से किया जाएगा जो बहुत ही धीमी गति से चलेगा। स्थल पर खुदाई पर लगी 15 सदस्य टीम ने सुबह आठ बजे कार्य शुरू कर दिया और शाम छह बजे तक कार्य चला।
#
[ad_2]
Hisar News: अग्रोहा टीले की खोदाई शुरू, पहले दिन दो से तीन इंच की खुदाई की