[ad_1]
अग्रोहा। नशा निरोधक पुलिस टीम ने अग्रोहा पुल के नीचे से एक व्यक्ति को 3.208 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित काबू किया है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। आरोपी ने नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम मल्लापुर निवासी पवन उर्फ पहलवान बताया है। नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उक्त पवन उर्फ पहलवान के कब्जे से थैले में 3.208 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। पवन उर्फ पहलवान के खिलाफ थाना अग्रोहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्त्तार किया गया है। अभियोग में आगामी कार्रवाई जारी है।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
हिसार। थाना आदमपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों ढाणी खुर्द फतेहाबाद निवासी राहुल और चूली खुर्द निवासी पीयूष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकल बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एएसआई दलबीर सिंह ने बताया कि थाना आदमपुर में गांव चूलीकलां निवासी कुलदीप और संजय ने मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि 27 फरवरी को वे मोटरसाइकल पर सवार हो गांव के स्टेडियम में कबड्डी का मैच देखने आए थे और मोटरसाइकिल वहीं स्टेडियम के पास खड़ी कर दी। मैच खत्म होने पर वापस जाने लगे तो उन्हें वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिन्हें किसी अज्ञात ने चोरी किया है।
[ad_2]
Hisar News: अग्रोहा चौक पर 3.208 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति काबू