in

Hisar News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का फैसला- कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बूड़िया इस्तीफा दें Latest Haryana News

Hisar News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का फैसला- कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बूड़िया इस्तीफा दें  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बुधवार को मुक्तिधाम मुकाम में आयोजित महापंचायत में एलान किया गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भगवानदास ही चुनाव अधिकारी होंगे। वे समय पर चुनाव कराएंगे। महापंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि कुलदीप बिश्नोई संरक्षक तथा देवेंद्र बूड़िया प्रधान पद से इस्तीफा दें। संरक्षक पद तथा उसकी शक्तियां खत्म की जाएंगी। इसी साल अक्तूबर में लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत महासभा के चुनाव कराए जाएंगे। कुलदीप बिश्नोई खुद इस्तीफा देने के साथ हुकमाराम वाली कार्यकारिणी से भी इस्तीफा दिलाएं।

Trending Videos

संत महंत भगवान दास की अध्यक्षता में आयोजित महापंचायत में बिश्नोई समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने 8 दिसंबर 2024 को संरक्षक का पद छोड़ने का एलान किया था, लेकिन मुरादाबाद रजिस्ट्रार कार्यालय में लिखित में नहीं दिया। कुलदीप बिश्नोई महासभा के चुनाव कराना चाहते हैं तो पहले इस्तीफा लिखकर मुरादाबाद कार्यालय में दें। वहीं, देवेंद्र बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाया था। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने 21 में से 16 सदस्यों के हस्ताक्षर वाला शपथ पत्र रजिस्ट्रार कार्यालय में देकर दोबारा से संरक्षक बन गए। महापंचायत में साेनड़ी धाम के महंत डॉ. गोवर्धन राम, समराथल महंत स्वामी रामकिशन, महराना धोरा पंजाब के महंत मनोहरदास, जैसला धाम के महंत आचार्य भगीरथ दास, शहीद शैतानाराम गोशाला अध्यक्ष बलदेवानंद महाराज, जूनागढ़ से संत राजू महाराज, राजस्थान के पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल, सेवक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद धारणिया सहित अन्य शामिल हुए।

लाइव आकर देवेंद्र बोले- समाज जो फैसला करेगा मुझे मंजूर

देवेंद्र बूड़िया ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि समाज के लोगों ने कहा था कि वे इस महापंचायत में नहीं आए। इसके बाद मैंने फैसला लिया कि समाज के लोग जो भी निर्णय करेंगे मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए महासभा पर 20 साल से आपातकाल लगाया हुआ है। आज समाज को मुक्त कर दो। आपने लिखा कि जीवन पर्यंत संरक्षक रहूंगा। मैं कहता हूं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा को लोकतांत्रिक रहने दो। साधु-संतों के सानिध्य में होने वाले इस चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से होने दो। उन्होंने कहा कि मेरे साथ इन लोगों ने दिल्ली में जो किया मैं ही जानता हूं। यह व्यक्ति समाज के लिए बहुत गलत है। गुरु जंभेश्वर भगवान तुरंत न्याय करते हैं। पत्र लिखने से कोई सच्चा नहीं हो जाएगा। चौधरी भजनलाल ने इस समाज को कहां से कहां पहुंचाया था और उनके बेटे ने समाज को कितना नुकसान पहुंचाया है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अनुरोध करता हूं कि हमारा 99 प्रतिशत समाज आपका फॉलोअर है। हमारे साथ न्याय कीजिए।

[ad_2]
Hisar News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का फैसला- कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बूड़िया इस्तीफा दें

Hisar News: एचएयू के वीसी की पत्नी ने गलत तरीके से लिया एचआरए, बाद में 2.73 लाख लौटाए  Latest Haryana News

Hisar News: एचएयू के वीसी की पत्नी ने गलत तरीके से लिया एचआरए, बाद में 2.73 लाख लौटाए Latest Haryana News

Hisar News: प्रदेश के तीन जिलों में बारिश, रात का तापमान सामान्य से अधिक  Latest Haryana News

Hisar News: प्रदेश के तीन जिलों में बारिश, रात का तापमान सामान्य से अधिक Latest Haryana News