{“_id”:”67d9cbaa8777ba245e030415″,”slug”:”567-lakhs-cheated-in-the-name-of-providing-part-time-job-two-accused-arrested-hisar-news-c-21-hsr1005-587088-2025-03-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: अंशकालिक नौकरी दिलाने के नाम ठगे 5.67 लाख, दो आरोपी काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 19 Mar 2025 01:08 AM IST
#
हांसी। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने अंशकालिक नौकरी के नाम पर 5.67 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने जयपुर के भारदारो की ढाणी निवासी दिलकुश व तहसील बस्सी की ढाणी भोपा निवासी नरेश को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
मामला चार फरवरी को दर्ज हुआ था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में गांव गढ़ी निवासी संदीप शर्मा ने शिकायत दी थी। संदीप ने बताया कि वह हिसार के कोटक महेंद्र बैंक में नौकरी करता है। चार जनवरी को उसके व्हाट्सएप पर अंशकालिक नौकरी करने के लिए मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को ब्रांड मार्क एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड से बताया था। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक लिंक भेजकर विभिन्न होटलों के लिंक भेजकर रेटिंग देने का काम दिया।
उसे हर रेटिंग पर 120 रुपये दिए गए। बाद में आरोपियों ने छह जनवरी को रुपये दोगुने करने के लिए ट्रेडिंग का लालच दिया और यूपीआई के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करवा लिए। उसने कुल 5.67 लाख रुपये डाले थे। जब रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने मना कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
#
[ad_2]
Hisar News: अंशकालिक नौकरी दिलाने के नाम ठगे 5.67 लाख, दो आरोपी काबू