in

Hisar News: अंडर-20 जूनियर एशियन चैंपियनशिप में दाव-पेंच लगाएगी साई की पहलवान हर्षिता व श्रुति Latest Haryana News

Hisar News: अंडर-20 जूनियर एशियन चैंपियनशिप में दाव-पेंच लगाएगी साई की पहलवान हर्षिता व श्रुति  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार

Updated Tue, 17 Jun 2025 10:48 PM IST


कोच के साथ पहलवान ह​र्षिता मोर और श्रुति।


loader



Trending Videos

हिसार। किर्गिस्तान में होने वाली अंडर-20 जूनियर एशियन चैंपियनशिप में साई की पहलवान हर्षिता मोर और श्रुति दाव-पेंच लाएगी। चैंपियनशिप 6 जुलाई से शुरू होगी। पहलवान श्रुति 50 किलो और हर्षिता 72 किलोग्राम भारवर्ग में खेलेंगी। दोनों पहलवान इस चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी हुई है। कोच सुनील ढुल ने बताया कि कुछ दिन पहले राजस्थान के कोटा में हुई चैंपियनशिप में हर्षिता ने स्वर्ण और श्रुति ने कांस्य पदक जीता था। ऐसे में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सीनियर खिलाड़ियों के दिल्ली के आईजी स्टेडियम में 15 जून को ट्रायल लिए गए। इस ट्रायल में दोनों पहलवान ने जीत हासिल करते हुए एशियन चैंपियनशिप खेलने के लिए जगह पक्की की। इससे पहले भी दोनों पहलवान नेशनल स्तर पर कई पदक जीत नाम रोशन कर चुकी हैं।

दो साल से प्रशिक्षण ले रही श्रुति

पहलवान श्रुति मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है। पिछले दो साल से साई में अभ्यास कर रही है। वह कैडेट एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। इस चैंपियनशिप में भी श्रुति से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। दोनों पहलवान सुनील ढुल, सियानंद दहिया, राजेश नांदल, कृष्ण पूनिया और संजू जाखड़ के पास अभ्यास कर रही हैं।

2019 में हर्षिता ने शुरू की थी कुश्ती

हर्षिता मोर मूलरूप से गांव बास की रहने वाली है। वर्तमान में वह सेक्टर 16-17 में रह रही हैं। हर्षिता ने 2019 में कुश्ती से अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। वह सीनियर एशिया चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी है। वहीं वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य और अंडर-23 एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर चुकी हैं।

[ad_2]
Hisar News: अंडर-20 जूनियर एशियन चैंपियनशिप में दाव-पेंच लगाएगी साई की पहलवान हर्षिता व श्रुति

Hisar News: एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेंगे विजयेंद्र व योगेश  Latest Haryana News

Hisar News: एशिया पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेंगे विजयेंद्र व योगेश Latest Haryana News

Hisar News: फुटबॉल में जगदीश कॉलोनी ने सिसाय पुल को 5-3 से हराया  Latest Haryana News

Hisar News: फुटबॉल में जगदीश कॉलोनी ने सिसाय पुल को 5-3 से हराया Latest Haryana News