in

Hisar News: हाॅकी में डिपार्टमेंट एकेडमी की टीम ने साई को 10-0 से रौंदा Latest Haryana News

[ad_1]

In hockey, the department academy team defeated SAI 10-0.

जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी। 

हिसार। हॉकी हिसार की ओर से एस्ट्रोटर्फ पर चल रही जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को सब जूनियर वर्ग में लड़कियों के मुकाबले खेले गए। शाम को हुए पहले मुकाबले में डिपार्टमेंट एकेडमी ने साई हिसार को 10-0 से हराया।

Trending Videos

दूसरा मुकाबला गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल उमरा और हर हॉकी एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें हर हॉकी एकेडमी ने 1-0 से जीत हासिल की। दीपिका ने एक गोल किया। इस मौके पर हॉकी हिसार के महासचिव आजाद मलिक, दिलबाग सिंह, सुनील मलिक, कुलदीप, संदीप, प्रदीप, कोच रूचिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शाम को पहला मैच सवा पांच बजे शुरू होना था, लेकिन पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण मैच आधा घंटा देरी से शुरू हो सका।

फुटबाल में हरियाणा की टीम ने गोवा को 5-1 से हराया

हिसार। अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में मंगलवार को हरियाणा की महिला फुटबाल टीम ने गोवा को 5-1 से हराकर मैच जीत लिया। टीम में मंगाली की चार बेटियां दमखम दिखा रही हैं। इनमें मंजू, रीतिका, संध्या और रूचि शामिल हैं। हालांकि पहले मैच में हरियाणा की टीम मणिपुर से 3-0 से हार गई थी।

हरियाणा टीम में जिले के गांव मंगाली के अलावा जींद, करनाल, सोनीपत, भिवानी, रोहतक, गुरुग्राम के अलावा अन्य जिलों की बेटियां भी दमखम दिखा रही है। मंगाली की बेटी मंजू, रीतिका, संध्या और रूचि पिछले काफी समय से मंगाली के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभ्यास कर रही है।

[ad_2]
Hisar News: हाॅकी में डिपार्टमेंट एकेडमी की टीम ने साई को 10-0 से रौंदा

नशा तस्कर को डिटेन कर पुलिस ने भेजा डिब्रूगढ़ जेल: NCB के साथ जॉइंट ऑपरेशन में कार्रवाई; PIT-NDPS के तहत कार्रवाई का पहला मामला – Amritsar News Chandigarh News Updates

बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने के लिए भारत ने समंदर में बढ़ाई निगरानी – India TV Hindi Today World News