मंडी आदमपुर। आदमपुर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव भाणा के नजदीक 10 अगस्त को एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बयान में फतेहाबाद के गांव धारणियां निवासी जसवंत ने बताया कि वह भिवानी में प्राइवेट नौकरी करता है और वे 3 भाई हैं।
उसका सबसे बड़ा भाई करीब 43 वर्षीय मानसिंह शादीशुदा है व उसका 1 लड़का व 1 लड़की है। 10 अगस्त को उसके ताऊ के बेटे सुभाष ने उसे फोन पर सूचना दी कि मानसिंह का एक्सीडेंट हो गया और वह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तो वह बेहोश था। सुभाष ने उसे बताया कि मानसिंह का भाणा गांव के पास एक्सीडेंट हुआ था। बाद में उन्होंने अपने स्तर पर पता किया तो उन्हें जानकारी मिली कि 10 अगस्त को उसका भाई खाना खाकर अपनी ड्यूटी करने के लिए गांव कालीरावण स्थित फैक्टरी में जा रहा था। रात्रि करीब सवा 8 बजे गांव भाणा के रामकुमार खिचड़ के ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए अचानक सड़क के बीच में ब्रेक लगा दिए जिसके चलते हादसा हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान 15 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
Hisar News: हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, मामला दर्ज