{“_id”:”68264f90af3d57d862044881″,”slug”:”teachers-union-protested-against-school-merging-said-rules-are-being-violated-under-rte-hisar-news-c-21-hsr1020-626727-2025-05-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: स्कूल मर्जिंग के विरोध में उतरे शिक्षक संघ, कहा-आरटीई के तहत नियमों का हो रहा उल्लंघन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 16 May 2025 02:03 AM IST
Trending Videos
हिसार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिसार ने जिला प्रधान विवेक शर्मा के नेतृत्व में स्कूल मर्जिंग को लेकर निदेशक को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मला दहिया के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान ने बताया कि सरकार स्कूल मर्जिंग की पॉलिसी के जरिए स्कूल को बंद करना चाहती है सरकार एक और तो दावा करती है कि किसी का रोजगार नहीं छीना जाएगा। दूसरी और अध्यापक मिड डे मील वर्कर और पार्ट टाइम स्वीपर जैसे पद खत्म कर रही है।
इससे हजारों लोगों का रोजगार खतरे में है। संरक्षक जयभगवान बडाला ने बताया कि आरटीई एक्ट 2009 के अनुसार हर बच्चे को 1 किलोमीटर के दायरे में मुक्त प्राथमिक शिक्षा देनी जरूरी है। शहरों की आबादी कई किलोमीटर तक फैल चुकी है लेकिन सरकार ने एक भी नया स्कूल नहीं खोला उल्टा ग्रामीणों द्वारा बनाए गए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। ज्ञापन के साथ-साथ कोषाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने प्राथमिक अध्यापकों की समस्याओं पर चर्चा की जिसमे हेड टीचर की प्रमोशन व 2017 में लगे प्राथमिक अध्यापकों की स्थायी करने के बारे में व अन्य समस्याओं बारे में चर्चा की जिसमें सेंट की प्रमोशन के लिए डिप्टी डीईओ विजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करके जल्द से जल्द प्रमोशन की जाएगी। 2017 वाले प्राथमिक शिक्षको का स्थायी करण किया जाएगा।
[ad_2]
Hisar News: स्कूल मर्जिंग के विरोध में उतरे शिक्षक संघ, कहा-आरटीई के तहत नियमों का हो रहा उल्लंघन