Hisar News: सीनियर नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने जीता कांस्य पदक


हिसार। वाराणसी में चल रही वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में शनिवार को हरियाणा की टीम सेमीफाइनल में राजस्थान की टीम से हार गई और टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने बिहार को 16-1 से हराया था। मगर सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा की टीम में हिसार से सोनिका, तमन्ना, राजबाला, रीतू, लितानी से गौरव व प्रिया के अलावा जींद से रिंपी, आशा, सोनिका, प्रवेश, एसएसबी से प्राची, मनजीत, रेलवे से ममता, सुमन, रोहतक से रिंकी, रेवाड़ी से अनुराधा, पानीपत से काजल और कैथल से कल्पना शामिल रही।

हरियाणा टीम के कोच जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को हुए सेमीफाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को 26-24 से हरा दिया। रविवार को हरियाणा की टीम को ट्रॉफी व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

.


What do you think?

Kurukshetra News: बारिश ने बढ़ाई किसानों के दिल की धड़कनें, तेज हवा से खेत में बिछ गई फसल

Kurukshetra News: पितरों के पूजन के लिए सरस्वती तीर्थ पर आज जुटेंगे लाखों श्रद्धालु