[ad_1]
हांसी। राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया व परेड का निरीक्षण किया। समारोह से पूर्व उन्होंने शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि देकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों व विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले 52 लोगों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम से तिरंगे के साथ समूचा राष्ट्र देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इस दिन के लिए असंख्य देश भक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। देश हमेशा उन ज्ञात अज्ञात शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने हर वर्ग व क्षेत्र के लोगों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने स्कूलों की (16 अगस्त) एक दिन की छुट्टी करने की भी घोषणा की समारोह में एसडी कन्या विद्यालय, एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बाबा बंदा सिंह बहादुर विद्यालय, हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल व श्री काली देवी विद्या मंदिर, श्री कृष्ण प्रणामी विद्यालय माध्यमिक विद्यालय की सांस्कृतिक टीमों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगर परिषद के अध्यक्ष प्रवीण ऐलावादी, एसडीएम मोहित महराणा, डीएसपी धीरज कुमार, तहसीलदार अनिल कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अभियंता कंचन वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी जिले सिंह, राजीव कौशिक, भाजपा के जिला महामंत्री धर्मवीर रतेरिया, अजय भारद्वाज व अन्य उपस्थित रहे।
[ad_2]
Hisar News: विधायक भव्य बिश्नोई ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण