Hisar News: रेलवे स्टेशन की पार्किंग में युवक ने फंदा लगा दी जान, पहचान के लिए नागरिक अस्पताल में रखा शव


हिसार। हिसार रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अल सुबह लोगों को युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। इसकी सूचना रेलवे पुलिस व जीआरपी को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। मामले की सूचना फॉरेंसिक टीम को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। शनिवार रात करीब 9 बजे तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। शव को 72 घंटे लिए पहचान के लिए नागरिक अस्पताल में रख दिया है। जीआरपी कर्मचारी भी परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार हिसार रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक युवक ने साइकिल पर चढ़कर पार्किंग स्टैंड के पोल से रस्सी बांधकर फंदा लगाया। दम घुटने से उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस को सुबह 5 बजे किसी ने इसकी सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई। घटनास्थल पर एक मोटरसाइिकल गिरा मिला है।

.


What do you think?

Panipat: एबुलेंस कंट्रोल रूम नंबर 108 में बैठकर शराब पी रहे थे ड्राइवर और ऑपरेटर, डिप्टी सीएमओ ने पकड़े

Sonipat News: तुम्हारी मां घर पर नहीं है, मैंने चोरी कर ली है, इतना कहकर नकदी व आभूषण लेकर भाग युवक