[ad_1]
हिसार। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन की टीम ने संपत्ति विरूपण अधिनियम की सख्ती से पालना शुरु कर दी है। सार्वजनिक स्थलों से विभिन्न प्रकार की प्रचार-सामग्री व राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित सामग्री तुरंत हटानी शुरू कर दी है। जिले में सीटिजन सी-विजिल एप ने काम शुरू कर दिया है।
कोई भी नागरिक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल एप पर कर सकता है। जिसका समाधान 100 मिनट में किया जाएगा। पुलिस ने राजस्थान की सीमा पर बालसमंद-भादरा मार्ग, मोड़ा खेड़ा-भादरा मार्ग, चूली कलां-महाराणा मार्ग और घुड़साल-झासल मार्ग पर लगाए नाके लगा दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि सातों विधानसभाओं में कुल 13,57,489 मतदाता हैं। जिनमें से 7,22, 301 पुरुष मतदाता और 6, 35,177 महिला मतदाता और 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिले की कुल सात विधानसभा में से एक उकलाना विधानसभा आरक्षित क्षेत्र है। पांच सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके उपरांत मंगलवार एक अक्तूबर को मतदान होगा। शुक्रवार 4 अक्तूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
अलग से खाता खुलेगा प्रत्याशी का
राजनीतिक दलों के साथ बैठक में निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव से संबंधित खर्चे के लिए अलग से बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य है। प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव से संबंधित किए जाने वाले खर्चों का लेखा अलग से रखा जाना है। चुनाव प्रचार के दौरान प्रयोग की जाने वाली सामग्री पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम अंकित करना अनिवार्य है। इसका विवरण चुनाव कार्यालय द्वारा गठित इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम को उपलब्ध करवाएं। वोट से संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 से प्राप्त की जा सकती है।
रैली के लिए स्थान निश्चित
विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा/रैली के स्थान निश्चित किए गए हैं। राजनीतिक दलों द्वारा रैली या चुनावी जनसभा के आयोजन से पूर्व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान स्कूल के खेल मैदान व धार्मिक स्थल का रैली के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता। इसका उल्लंघन करते मिलने पर तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
100 मिनट में होगा समाधान
प्रदीप दहिया ने बताया कि सी-विजिल अथवा 1950 पर आने वाली शिकायतों अथवा समस्याओं का निराकरण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सी-विजिल एप (सिटीजन विजिल) पर आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए 100 मिनट के अंदर-अंदर उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।
नाकोंं पर वाहनों की होगी जांच
विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन ने राजस्थान से लगती सीमा पर नाके लगा दिए हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि राजस्थान की सीमा पर थाना सदर क्षेत्र में गांव बालसमंद – भादरा मार्ग, थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मोडाखेड़ा – भादरा मार्ग, गांव चूली कलां- महाराणा मार्ग और गांव घुड़साल से झासल मार्ग पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। राज्य की सीमा पर नियुक्त नाकों के कर्मचारी आपस में समन्वय और तालमेल स्थापित करके रखेंगे। अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ व अन्य वस्तुओं की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव में नाकों पर 26 लाख रुपये की नकदी तथा 16 लाख रुपये की कीमत की शराब पकड़ी गई थी।
[ad_2]
Hisar News: राजस्थान सीमा पर लगाए नाके, सी-विजिल एप पर शिकायत का 100 मिनट में होगा समाधान