[ad_1]
बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने बिखेरा सामान।
हांसी। विकास नगर में चोर बंद मकान का ताला तोड़कर घर से सामान चोरी कर ले गए। जिस समय चोरों ने मकान में चोरी की उस समय मकान मालकिन रक्षा बंधन पर अपने भाई के पास गई हुई थी। वापस आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मकान मालकिन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायत में विकास नगर निवासी सोनिया ने बताया कि वह अपने घर के दरवाजों पर ताला लगाकर 16 अगस्त को वह रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर अपने मायके राजथल में गई थी। उसकी सास संजय बाला अपने लड़के के पास बहादुरगढ़ गई हुई थी। फिर 21 अगस्त की दोपहर को जब वह अपने घर लौटे तो उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद कमरे में जाकर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था व लोहे की अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। घर के अंदर रखे सामान की जांच की तो 9 ग्राम सोने की अंगूठी, 4 ग्राम सोने की लेडीज अंगूठी, 4 ग्राम सोने के टॉप्स, 4 ग्राम की सोने की कनौती, 18 तोले चांदी की पाजेब, 10 ग्राम चांदी के 3 सिक्के सहित अलमारी में रखी करीब 93 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान गायब मिला। वहीं दूसरी अलमारी से 2 जोड़ी पाजेब सहित करीब 6 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। उन्होंने बताया कि उनकी दो लाख रुपये के आभूषण सहित करीब 3 लाख रुपये की चोरी हुई है।

[ad_2]
Hisar News: राखी बाधने भाई के घर गई महिला के घर से नकदी सहित आभूषण चोरी