{“_id”:”676c9dfd8b4f55b0ad0394d9″,”slug”:”electricity-workers-demonstrated-hisar-news-c-21-hsr1020-532244-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: मीटर बदलने गए कर्मचारियों पर लगाए 3.5 लाख चोरी के आरोप, बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अग्रोहा में बिजली निगम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन करते कर्मचारी।
अग्रोहा। बिजली सब डिवीजन कार्यालय अग्रोहा क्षेत्र के गांव न्योली खुर्द में बिजली का मीटर बदलने गए कर्मचारियों पर एक व्यक्ति ने उनके घर से 3.50 लाख रुपये चोरी करने के आरोप लगाए हैं। मामले को झूठा बताते हुए बिजली कर्मियों ने अग्रोहा सब डिवीजन कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। बिजली निगम अग्रोहा के एसडीओ ने सदर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कहा कि कर्मचारी के पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।
Trending Videos
खंड अग्रोहा बिजली निगम के कर्मचारी उमेश बूरा ने बताया कि बिजली निगम के कर्मचारी गांव न्योली खुर्द में बिजली मीटर को बदलने के लिए गए थे। विभाग के निर्देशानुसार कर्मचारियों ने मीटर बदल दिया। जिस मकान का मीटर बदला गया था उसके मकान मालिक ने सदर थाने में ऑनलाइन शिकायत दे दी कि बिजली कर्मचारियों ने उनके मकान से 3.50 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने बिजली निगम अधिकारियों ने इस बारे में अवगत कराया। बिजली निगम के एसडीओ ने सदर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कहा कि कर्मचारी पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। कर्मचारी मकान के अंदर ही नहीं गए थे तो रुपये चोरी कैसे कर ले गए। बिजली निगम के द्वारा रूटीन कार्य में एमसीओ कि शिकायत सेंटर दुर्जनपुर को लिस्ट दी गई थी। 22 दिसंबर को शिकायत सेंटर ने लिस्ट के अनुसार मीटर बदल दिया गया। वीरवार को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है।
सेरा में जन समस्याएं सुनती देहरा विधायक कमलेश ठाकुर। संवाद
[ad_2]
Hisar News: मीटर बदलने गए कर्मचारियों पर लगाए 3.5 लाख चोरी के आरोप, बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन