नगर पालिका के गेट पर प्रदर्शन करते फायर व नगर पालिका कर्मचारी।
नारनौंद। नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर फायर ब्रिगेड व नगर पालिका के कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला उप-प्रधान नरेश कुमार व मंच संचालन फायर राज्य उपमहासचिव देवेंद्र लोहान ने किया। अग्निशमन विभाग के राज्य उपप्रधान जसबीर श्योकंद ने बताया कि सात अगस्त को नगर पालिका कर्मचारी संघ व फायर ब्रिगेड के डेपुटेशन कर्मियों के साथ निकाय मंत्री सुभाष सुधा के बीच में मांगों का समझौता हुआ था।
अग्निशमन विभाग के मांग पत्र पर मंत्री द्वारा कोई बातचीत नहीं की गई। मंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया था कि मांगों के बारे में मुख्यमंत्री के साथ बातचीत का समय दे दिया जाएगा, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने के लिए समय नहीं दिया गया। उसके विपरीत 9 अगस्त को अग्निशमन महानिदेशक के द्वारा फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अगर हड़ताल में शामिल होते है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का धमकी भरा पत्र जारी किया गया। जिसके कारण फायर के कर्मचारियों में रोष है। इसके विरोध में 14 अगस्त को पूरे प्रदेश के फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय पर इस पत्र की प्रतियां जलाएंगे व उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर संदीप जांगड़ा, अनिल कुमार, लवकुश, नगर पालिका से मंसाराम, कुलदीप, नसीब, रमेश कुमार, कमलेश, वीरमति, अंग्रेजो आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Hisar News: मांग पत्र जारी न करने के विरोध में फायर ब्रिगेड व नगर पालिका के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन