Hisar News: मय्यड़ गांव के पास कार से डेढ़ करोड़ रुपये की नकदी बरामद


हिसार। जिले के मय्यड़ गांव के पास शुक्रवार देर रात को एसटीएफ टीम ने एक कार से करीब डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए। कार में चार लोग सवार थे और रुपये एक सूटकेस के अंदर रखे हुए थे। कार में सवार दो युवक सिरसा और दो दिल्ली के रहने वाले हैं। एसटीएफ ने मामला सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। रोहतक आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली की सिरसा की तरफ से एक कार में करोड़ों रुपये की नकदी लाई जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ के पीएसआई हरिओम ने अपनी टीम के साथ मय्यड़ गांव के पास नाका लगाया। देर रात को शहर की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। शक के आधार पर कार को रुकवाया। जब कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी के अंदर रखे हुए सूटकेस के अंदर से डेढ़ करोड़ रुपये की नकदी मिली। कार में सिरसा निवासी राकेश बंसल, संजय गर्ग, दिल्ली निवासी दीपक और विनय सवार थे। कार से रुपये बरामद होने के बाद एसटीएफ ने सदर थाना पुलिस और आयकर विभाग को सूचना दी। पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों ने रुपये कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है।

दिल्ली ले जा रहे थे रुपये

सदर थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। अभी तक की जांच में सामने आया कि रुपये दिल्ली लेकर जा रहे थे। रुपये ले जाने का मकसद क्या था, इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं, आयकर विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं।

आरटीजीएस के जरिये निकाले थे रुपये

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दिल्ली के रोहिणी निवासी दीपक और विनय वहां पर किराना और अनाज की दुकान चलाते थे। दिल्ली में खुले रुपये न मिलने पर सिरसा के एक बैंक से आरटीजीएस के जरिये डेढ़ करोड़ रुपये की नकदी निकाली थी। उस नकदी को लेकर सिरसा से दिल्ली जा रहे थे। रोहतक आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

.


What do you think?

Ambala News: मां अंबिका देवी मंदिर में प्राचीन समय से पिंडी स्वरूप में विराजमान हैं माता

Sonipat News: युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या