{“_id”:”690ba1fd7d97caedc60e2a87″,”slug”:”a-case-has-been-registered-against-the-firms-director-and-another-person-after-irregularities-were-found-in-the-production-of-seeds-hisar-news-c-21-hsr1020-744486-2025-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: बीज बनाने में अनियमितताएं मिलने पर फर्म के संचालक व एक अन्य पर मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:44 AM IST
हांसी। उपमंडल कृषि अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने बीज बनाने वाली फर्म पर के संचालक व एक अन्य पर मामला दर्ज कराया। उपमंडल कृषि अधिकारी को नकली गेहूं के बीज बेचने की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने फर्म के गोदाम में रेड की तो उन्हें काफी अनियमितताएं मिलीं। इसके बाद मामला दर्ज करवाया गया।
Trending Videos
उपमंडल कृषि अधिकारी प्रीति वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें 1 नवंबर को भाटला के किसान सुमित कुमार ने उन्हें नकली गेहूं के बीज को लेकर शिकायत दी। किसान ने बताया कि उन्होंने बड़सी गेट के समीप एक बीज की दुकान से बीज खरीदे थे। जिस पर उन्होंने बीज की दुकान पर रेड करते हुए छानबीन की व बीज के नमूने लिए। जहां जांच में पता लगा कि दुकानदार ने रोहनात रोड पर फर्म जय हाइब्रिड सीड्स से उसने गेहूं के बीज खरीदे थे। जिसके बाद उन्होंने फर्म के कार्यालय पर भी छानबीन की तो पता चला कि कंपनी को उप कृषि निदेशक हिसार से बीज बेचने का लाइसेंस मिला हुआ है। फर्म के गोदाम पर भी छानबीन की गई तो वहां पर गेहूं के बीज की पैकिंग मिली। अधिकारी के अनुसार बीज के पैकिंग लेबल पर निर्धारित मानक पूर्ण नहीं था। लेबल अनुसार गेहूं बीज को लेबल पैकिंग के साथ नहीं मिला। बीज पैकिंग पर गलत पता दर्शाया गया था। बीज का कोई स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। जिस पर फर्म के संचालक रोहनात निवासी देवेंद्र व विनोद कुमार के खिलाफ बीज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Hisar News: बीज बनाने में अनियमितताएं मिलने पर फर्म के संचालक व एक अन्य पर मामला दर्ज