[ad_1]

मुख्य मार्ग पर पलटा हुआ ट्रक
अग्रोहा। आदर्श गांव अग्रोहा में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बनी सर्विस लाइन पर बने गहरे गड्ढे और नाले के टूटे ढक्कन जानलेवा साबित हो रहे हैं। यहां हादसों के कारण करीब छह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि दर्जनों वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसके अलावा खराब स्ट्रीट लाइट के कारण वारदात का डर सताता है। विधायक से लेकर मंत्री तक को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
लोगों ने बताया कि बारिश के बाद यहां जलभराव हो जाता है। अग्रोहा चौक पर गड्ढों में पानी भरने से आधा दर्जन वाहन धंस गए, रविवार देर शाम 18 टायर वाला ट्रक पलट गया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। लोगों ने कहा कि 14 अगस्त को अग्रोहा आगमन पर मुख्यमंत्री को समस्याओं से अवगत कराएंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बारिश के पानी की निकासी न होने से सर्विस लाइन पर गड्ढे हो चुके हैं। गंदे पानी के नालों के ढक्कन टूटे होने व अग्रोहा गोशाला से मेडिकल कॉलेज तक स्ट्रीट लाइट बंद होने से राहगीराें को परेशानी झेलनी पड़ती है। जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। –
विनोद नैन कोषाध्यक्ष अग्रोहा
अग्रोहा चौक पर पानी निकासी व गड्ढों की समस्या से उपायुक्त, विधायक, मंत्रियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है। – केडी अग्रोहा, पगड़ी संभाल जट्टा, प्रधान अग्रोहा
अग्रोहा चौक पर सर्विस लाइन पर गड्ढों, जलभराव, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर सोमवार को चौक पर धरना दिया गया। एनएचआई एसडीओ ने लिखित में दस दिनों में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। – डॉ. खेमराज महता, व्यापार मंडल अग्रोहा प्रधान।

[ad_2]
Hisar News: बारिश ने बिगाड़ी मार्गों की शक्ल, गड्ढों में पलट रहे वाहन