Hisar News: प्राइवेट एजेंसी ने 470 क्विंटल तो सरकारी एजेंसी ने खरीदी मात्र 136 क्विंटल सरसों


हिसार नई अनाज मंडी में सरसों की ढेरियौ की सफाई करते मजदूर

हिसार नई अनाज मंडी में सरसों की ढेरियौ की सफाई करते मजदूर

हिसार। नई अनाज मंडी में सरसों की आवक तेज हो गई है। मगर प्राइवेट के मुकाबले सरकारी खरीद काफी कम हो रही है। शनिवार को मंडी में 606 क्विंटल सरसों पहुंची थी। इसमें से मात्र 136 क्विंटल ही सरसों की सरकारी खरीद हो पाई। 470 क्विंटल सरसों प्राइवेट एजेंसी ने 4400 रुपये से लेकर 5000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी। सरसों की खरीद का सरकारी रेट 5450 रुपये प्रति क्विंटल है। मंडी में पहुंच रही सरसों में नमी की मात्रा 15 प्रतिशत तक मिल रही है। जबकि मार्केट कमेटी के अधिकारियों के अनुसार यदि सरसों में आठ प्रतिशत तक नमी मिलती है तो खरीद की जाएगी। वहीं, सरसों में तेल की मात्रा भी कम बताई जा रही है। इस कारण किसान अपनी सरसों को प्राइवेट एजेंसी को बेचने के लिए मजबूर है। इससे किसानों को सरसों का दाम कम मिल रहा है। रविवार को छुट्टी के चलते सरसों की खरीद नहीं होगी।

मंडी में एक अप्रैल से गेहूं की भी सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर अशोक कुमार का कहना है कि सोमवार तक गेहूं खरीद को लेकर पॉलिसी आने की उम्मीद हैं। हमारी ओर से मंडी में तैयारियां पूरी हैं। मंडी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा, ताकि गेहूं लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी न हो।

सरसों में नमी की मात्रा काफी ज्यादा हैं। इस कारण सरसों सुखने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। सुखने के बाद सरसों की खरीद कर ली जाती है। अभी सरसों की सरकारी खरीद काफी कम हो रही है। काफी किसान प्राइवेट एजेंसी को सरसों बेच रहे हैं।

– अशोक कुमार, सुपरवाइजर, मार्केट कमेटी

.


What do you think?

कैथल जेल में भिड़े दो बंदी गुट: चाय को लेकर हुआ झगड़ा, चार घायल