[ad_1]
मंडी आदमपुर। गांव डोभी में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को काबरेल समेत 18 गांवों को नशा मुक्त घोषित किया गया था। सरपंच को एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण ने अवॉर्ड दिया था। नशा मुक्त घोषित गांव होने के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने काबरेल गांव से एक व्यक्ति को नशे की 900 गोलियों के साथ पकड़ा है।
स्पेशल पुलिस टीम के उप निरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि काबरेल से सीसवाल रोड पर एक व्यक्ति नशीले पदार्थ को बेचने की फिराक में खड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शक के आधार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में काबरेल के लवकेश की तलाशी ली। पुलिस को लवकेश के पास से एक थैली में नशे की गोलियों के 15 पत्ते मिले, जिनमें करीब 900 गोलियां थीं। पुलिस ने प्रतिबंधित गोलियों को कब्जे में लेकर लवकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एडीजीपी ने सरपंचों को दिया था नशा मुक्त गांव का अवॉर्ड
डोभी गांव में शनिवार को जिले के 18 गांवों को नशा मुक्त घोषित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हिसार रेंज के एडीजीपी रवि किरण और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने डोभी, बांडाहेड़ी, बुडाक, सुंडावास, काबरेल, बगला, सलेमगढ़, रावलवास खुर्द, तेलनवाली, मीरपुर, दुर्जनपुर, जगान, असरावा, बुगाना, मोठसरा, धिगताना, खेड़ी बर्की, भिवानी रोहिल्ला और मिंगनी खेड़ा की पंचायत को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया था। हिसार पुलिस जिले के अब तक 52 गांव और 7 वार्ड नशा मुक्त हो चुके हैं।
[ad_2]
Hisar News: नशा मुक्त घोषित होने के 24 घंटे में ही काबरेल गांव से नशे की 900 गोलियां बरामद