in

Hisar News: धरने पर बैठे पांच एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, आज भीख मांग जताएंगे रोष Latest Haryana News

Hisar News: धरने पर बैठे पांच एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, आज भीख मांग जताएंगे रोष  Latest Haryana News

[ad_1]


सिरसा में मुंडन करवाने के बाद धरने पर बैठे एनएचएम कर्मचारी। 

Trending Videos

सिरसा। नागरिक अस्पताल में 18वें दिन भी एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही। नागरिक अस्पताल में धरनास्थल पर सोमवार को पांच कर्मचारियों ने मुंडन करवाया है। वहीं मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगकर रोष जताएंगे। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएचएम के जिला प्रधान कुंदन गावड़िया ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही है और उनके साथ आमजन को भी परेशान किया जा रहा। जिला प्रधान ने कहा कि कर्मचारियों ने सार्वजनिक मुंडन करवाकर सरकार के प्रति अपने रोष को जाहिर किया है। हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार किसी परिजन की मृत्यु होने पर शोकवश मुंडन करवाया जाता है। सरकार की दमनकारी नीतियों ने भी वही हालात पैदा कर दिए हैं। सोमवार को धरने पर डॉक्टर मणधीर, फार्मासिस्ट बलराज, चालक कुलवीर, जगदीश और संदीप ने मुंडन करवाया।

इस बार नहीं स्वास्थ्य विभाग नहीं मना पाया कृमि दिवस

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। विभाग को अगस्त में प्रस्तावित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस भी स्थगित करना पड़ा है। जिसमें 1 से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई (अल्बेंडाजोल) खिलाई जाती है। स्वास्थ्य योजनाओं को क्रियान्वित करने में सबसे अहम योगदान एनएचएम कर्मचारियों का होता है। जोकि पिछले 18 दिन से हड़ताल पर हैं।

ये स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं प्रभावित

हड़ताल के कारण सभी टीकाकरण कार्य, गर्भवती महिलाओं के एएनसी चेकअप, डिलीवरी, रेफरल ट्रांसपोर्ट, निरोगी हरियाणा कार्यक्रम, 100 दिनों का एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं सभी शाखाओं के ऑनलाइन पोर्टल और रिपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से ठप है। ओपीडी से लेकर जिन जगहों पर एनएचएम के कर्मचारी कार्य करते हैं वह सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

[ad_2]
Hisar News: धरने पर बैठे पांच एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, आज भीख मांग जताएंगे रोष

Charkhi Dadri News: रामस्वरूप ने अंग्रेजों को खूब छकाया  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रामस्वरूप ने अंग्रेजों को खूब छकाया Latest Haryana News

Rewari News: 63वां रामलीला उत्सव 2 अक्तूबर से, रिहर्सल 16 से  Latest Haryana News

Rewari News: 63वां रामलीला उत्सव 2 अक्तूबर से, रिहर्सल 16 से Latest Haryana News