in

Hisar News: डेढ़ घंटे की तेज बारिश से सिवानी में जलभराव Hisar Latest News

Hisar News: डेढ़ घंटे की तेज बारिश से सिवानी में जलभराव Hisar Latest News

[ad_1]


बारिश के कारण सिवानी मंडी में हुआ जलभराव

सिवानी मंडी। सिवानी व आसपास के क्षेत्र में रविवार को दोपहर बाद 4 से 5:30 तक डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई। इससे शहर के मुख्य बाजार, परशुराम चौक और निचले इलाके की गलियों में जलभराव हो गया। इतना ही नहीं कई दुकानों और घरों में भी बारिश का पानी घुस गया।

Trending Videos

पानी की निकासी न होने के चलते आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के कारण शहर की सभी सड़कों को जोड़ने वाले परशुराम चौक पर तीन से चार फुट तक जलभराव हो गया। वहीं अशोक पार्क, रेलवे रोड, अनाज मंडी, शनि मंदिर वाली गली, पुराना वाटर वर्क्स, लोहारू रोड, गुरेरा रोड, बालाजी मंदिर, हिसार-राजगढ़ रोड पर जलभराव हो गया।

-बारिश का पानी निकालने के लिए हम प्रयासरत हैं। शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव होता है। सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी प्रयास जारी है। हमने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कर्मचारियों की तैनाती कर दी है।

#

– दीपक मलिक, कनिष्ठ अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग।

नालों की सफाई के साथ वार्डों की नालियों की सफाई करा रहे हैं। जलभराव के कारण सीवरेज व्यवस्था चरमरा रही है। जनस्वास्थ्य विभाग से हम तालमेल कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं।

– सुनील कौशिक, सचिव, नगर पालिका।

[ad_2]
Hisar News: डेढ़ घंटे की तेज बारिश से सिवानी में जलभराव

Hisar News: रावलवास खुर्द में झगड़ा शांत कराने पहुंचे चौकी इंचार्ज को मारा पत्थर, 12 पर केस दर्ज Hisar News

Hisar News: रावलवास खुर्द में झगड़ा शांत कराने पहुंचे चौकी इंचार्ज को मारा पत्थर, 12 पर केस दर्ज Hisar News

हरियाणा में आ रहा कांग्रेस का राज : कुमारी सैलजा  Latest Haryana News

हरियाणा में आ रहा कांग्रेस का राज : कुमारी सैलजा Latest Haryana News