सिवानी मंडी (हिसार)। सिवानी पुलिस ने डीएसपी पर अस्पताल कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत एसपी भिवानी से की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Trending Videos
गांव रुपाणा निवासी युवक नवरतन शहर के श्रीकृष्ण प्रणामी अस्पताल सिवानी में ड्यूटी पर तैनात था। पीड़ित ने बताया कि 6 मई को अस्पताल के पास स्थित धर्मशाला में पानी का टैंकर आना था। अस्पताल प्रबंधन के कहने पर वह धर्मशाला के रास्ते में खड़ी गाड़ियों को हटवाने गया था। इसी दौरान एक गाड़ी हटाने को लेकर वहां मौजूद व्यक्ति ने मारपीट शुरू कर दी। बाद में पता चला कि वह व्यक्ति सिवानी मंडी के डीएसपी जयभगवान हैं।
मारपीट के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डीएसपी ने उससे माफी भी मांगी। रात को कुछ पुलिसकर्मी जूस लेकर भी पहुंचे। इसके बावजूद पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी भिवानी को दी, जिसके बाद सिवानी पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Hisar News: डीएसपी पर अस्पताल कर्मी से मारपीट का आरोप मामला दर्ज, वीडियो वायरल