ख़बर सुनें
हिसार। पिछले माह जिले में 20 घातक सड़क हादसे हुए, जिनमें 22 की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें से 19 हादसे हिसार तथा एक हांसी क्षेत्र में हुआ। हादसों की संख्या पर चिंता जताते हुए डीसी ने सभी अफसरों को इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीसी ने सड़कदुर्घटना के मामले की समीक्षा की। इस दौरान घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन पर अंकुश लगाने के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया।
अफसरों ने बताया कि अधिकांश हादसे रांग साइड, ओवर स्पीड व ओवरलोडिंग वाहनों के चलते हुए। इसके अलावा बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने की आदत भी जानलेवा हो रही है। डीसी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनचालकों का चालान करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मौसम को ध्यान में रखते हुए सड़क मार्गों पर सफेद पट्टी, स्पीड ब्रेकर, साईन बोर्ड आदि लगाने की भी हिदायतें दीं। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वृक्षों की टहनियों की कटाई/छंगाई करने के भी निर्देश दिए।
कार्यकारी अभियंता नवीन श्योराण ने बताया कि बरवाला-बधावड़ सड़क मार्ग पर बिजली के पोल खड़े होने के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए इनको हटाया जाना चाहिए। उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को इन खंभों को हटाने के निर्देश दिए।
हिसार। पिछले माह जिले में 20 घातक सड़क हादसे हुए, जिनमें 22 की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें से 19 हादसे हिसार तथा एक हांसी क्षेत्र में हुआ। हादसों की संख्या पर चिंता जताते हुए डीसी ने सभी अफसरों को इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीसी ने सड़कदुर्घटना के मामले की समीक्षा की। इस दौरान घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन पर अंकुश लगाने के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया।
अफसरों ने बताया कि अधिकांश हादसे रांग साइड, ओवर स्पीड व ओवरलोडिंग वाहनों के चलते हुए। इसके अलावा बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने की आदत भी जानलेवा हो रही है। डीसी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनचालकों का चालान करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मौसम को ध्यान में रखते हुए सड़क मार्गों पर सफेद पट्टी, स्पीड ब्रेकर, साईन बोर्ड आदि लगाने की भी हिदायतें दीं। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वृक्षों की टहनियों की कटाई/छंगाई करने के भी निर्देश दिए।
कार्यकारी अभियंता नवीन श्योराण ने बताया कि बरवाला-बधावड़ सड़क मार्ग पर बिजली के पोल खड़े होने के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए इनको हटाया जाना चाहिए। उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को इन खंभों को हटाने के निर्देश दिए।
.