[ad_1]
हांसी। जनस्वास्थ्य विभाग शहर के दोनों जलघरों व 14 बूस्टिंग स्टेशन में लगी मोटरों की मरम्मत करवाएगा। इसके लिए करीब साढ़े आठ लाख रुपये खर्च होंगे। इससे मोटरों में आई परेशानियों से राहत मिलेगी और पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो पाएगी।
गर्मी के दिनों में पेयजल सप्लाई की मांग अधिक होने से कई बूस्टिंग स्टेशनों में लगी मोटरों में खराब की समस्या आई थी। इसके अलावा बरसाती सीजन में नमी के चलते भी मोटरें खराब हो जाती हैं। दस दिन पहले चार कुतुब बूस्टिंग स्टेशन पर मोटर में समस्या आने से क्षेत्र में तीन दिन तक पेयजल सप्लाई बाधित रही थी। इसके चलते जनस्वास्थ्य विभाग ने अब मोटरों की एकसाथ मरम्मत करवाने की योजना बनाई है। ताकि किसी मोटर में कोई कमी या खराबी हो तो उसे एकसाथ ठीक करवाया जा सके। बाद में पेयजल सप्लाई बाधित न करनी पड़े। इसके लिए विभाग ने टेंडर लगाया है। टेंडर लेने वाली कंपनी को तीन महीने के अंदर दोनों जलघर व 14 बूस्टिंग स्टेशनों पर लगी मोटरों को ठीक करना होगा। इसमें पार्ट्स डालने का काम भी कंपनी ही करेगी। ट्यूबवेल का काम भी कंपनी को देखना होगा। इसके साथ साथ जलघरों व बूस्टिंग स्टेशन पर लगे ट्रांसफार्मरों के जीओ स्विच की भी मरम्मत करनी होगी। विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब किसी एक मोटर में तकनीकी खराबी आ जाए तो उसके लिए अलग अलग काम करना पड़वाता है। इसमें समय व पैसा अधिक लगता है।
इतनी हैं मोटरें
पुराने जलघर में आठ व नए जलघर में पांच मोटरें लगी हुई हैं। यहां पर पानी की सप्लाई व सफाई की मशीनें हैं। इसके अलावा सभी बूस्टिंग स्टेशन पर मोटरें लगी हुई हैं। इसके लिए काम विभाग के अधिकारी ही देखेंगे।
नई मोटर लगाने की भी योजना
जनस्वास्थ्य विभाग की पुराने जलघर पर 300 हॉर्स पावर की एक नई मोटर लगवाने की योजना है। अभी यहां पर 260 व 210 हॉर्स पावर की पुरानी मोटरें है। दोनों मोटरें करीब 50 वर्ष पुरानी हैं। खराबी होने पर इन्हें ठीक करवाने के लिए टेक्नीशियन को बड़े शहरों से या कंपनी से बुलाना पड़ता है। इस पर समय भी खर्च होता है। जिससे पेयजल सप्लाई कई दिन बाधित रहती है। ऐसे में यहां नई मोटर लगवाने की योजना है। इस पर करीब 25 लाख रुपये खर्च होंगे। इसका एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय में भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू होगा।
मोटरों की एकसाथ मरम्मत करवाई जाएगी। इसके लिए टेंडर लगा दिया है। इससे समय की बचत होगी।- आशीष गर्ग, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग
[ad_2]
Hisar News: जलघरों पर लगी मोटरों की होगी मरम्मत, 8.50 लाख रुपये होंगे खर्च