in

Hisar News: किसानों के लिए ड्रॉ में रोटरी स्लेशर, बेलर मशीन, सुपर सीडर निकाले Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत व्यक्तिगत किसानों को अनुदान के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता और उप कृषि निदेशक राजबीर सिंह, सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महीवाल, जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में कृषि यंत्र के लिए ड्रॉ निकाला गया।

Trending Videos

उप कृषि निदेशक ने बताया कि सुपर सीडर मशीन में लघु/सीमांत किसानों के लिए 572 किसानों, बड़े किसानों में 54 किसानों का, रोटरी स्लेशर में लघु/सीमांत किसानों के लिए 76 किसानों का, बड़े किसानों में 7 किसानों का, बेलर मशीन में लघु/सीमांत किसानों के लिए 20 किसानों का, स्टाऊ रैक मशीन में लघु/सीमांत किसानों के लिए 34 किसानों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त कृषि यंत्रों में बचे हुए लघु/सीमान्त एवं बड़े किसानों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। आवेदन लक्ष्य से कम होने के कारण अनुसूचित जाति के सभी आवेदित किसानों को कृषि यंत्र दिए जाएंगे। किसान अपने मूल दस्तावेजों की दोहरी छाया प्रति जिसमें आवेदन की प्रति, ट्रैक्टर आरसी, पैन कार्ड, पटवारी रिपोर्ट, मेरी फसल-मेरा ब्योरा का रबी एवं खरीफ सीजन का पंजीकरण, खाता पास बुक, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वयं घोषणा-पत्र एवं अगर अनुसूचित जाति का किसान है तो जाति प्रमाण-पत्र इत्यादि दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में 22 अगस्त तक जमा कराएं।

[ad_2]
Hisar News: किसानों के लिए ड्रॉ में रोटरी स्लेशर, बेलर मशीन, सुपर सीडर निकाले

Fatehabad News: आधे घंटे में हुई 10 एमएम बरसे बदरा, चार घंटे बाद भी जलभराव से जूझते रहे लोग Latest Haryana News

Fatehabad News: गांव बोस्ती के मनरेगा मेट ने सरपंच पर लगाए आरोप जातिसूचक गालियां देने Latest Haryana News