हिसार। राज्यस्तरीय चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर रविवार दोपहर को शहर में प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर नारेबाजी। कर्मचारियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात था।
अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी सुबह क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधान दीपक तंवर ने बताया कि वे काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। उसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार की अनदेखी के चलते कर्मचारियों में रोष है और रोष स्वरूप प्रदर्शन किया जा रहा है। क्रांतिमान पार्क से कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर धर्मबीर फौगाट, सुरेंद्र यादव, प्रदीप पांचाल, सुमित, ओमप्रकाश, राजेश आदि मौजूद थे।
ये हैं मुख्य मांगें
स्वास्थ विभाग में कौशल रोजगार निगम के तहत लगे सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए।
गलत तरीके से हटाए गए सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लिया जाए।
नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर कर्मचारी के आश्रितों को आर्थिक सहायता व रोजगार दिया जाए।
कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड जारी किया जाए।
नियमित होने तक सभी कर्मचारियों को समान काम व समान वेतन दिया जाए।
जोखिम भत्ता 2 हजार रुपये प्रति माह किया जाए।
Hisar News: कर्मचारियों ने मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर किया प्रदर्शन