in

Hisar News: एसटीपी के टैंकों से खेतों में पहुंचा दूषित पानी, बरवाला-गुराना मार्ग बाधित Latest Haryana News

Hisar News: एसटीपी के टैंकों से खेतों में पहुंचा दूषित पानी, बरवाला-गुराना मार्ग बाधित  Latest Haryana News

[ad_1]

बरवाला। बरवाला-गुराना रोड पर जनस्वास्थ्य विभाग के तीन एसटीपी टैंक स्थित हैं, जहां सीवरेज का पानी एकत्रित होता है। इन दिनों इन टैंकों से दूषित पानी आसपास के खेतों में बह रहा है। इसके चलते खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों की बुवाई नहीं हो पा रही है। साथ ही, टैंकों से बहकर आया पानी बरवाला-गुराना मार्ग पर भी जमा हो गया है, जिससे मार्ग बाधित हो गया है और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।

क्षेत्र के किसान नरेश, चन्ना सरदार, वजीर सिंह, रघुवीर सिंह, जिले सिंह, बलवीर, बलराज, सतीश, रोशन लाल, राजाराम, सुभाष चंद्र, जितेंद्र, नरेंद्र कुमार, भीम सिंह और कर्मवीर ने बताया कि उनकी तीन फसलें दूषित पानी के कारण खराब हो चुकी हैं। अब उन्हें गेहूं की बुवाई करनी थी, लेकिन जब वे ट्रैक्टर से खेतों में बिजाई के लिए जाते हैं, तो ट्रैक्टर दलदल में फंस जाता है।

किसानों ने कहा कि खेतों में दूषित पानी जाने से उनकी फसलें लगातार खराब हो रही हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की है। मामले के संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ आशीष गर्ग ने कहा कि एसटीपी के पॉन्ड से पानी खेतों में जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि ऐसी समस्या है, तो इसे तुरंत समाधान किया जाएगा।

[ad_2]
Hisar News: एसटीपी के टैंकों से खेतों में पहुंचा दूषित पानी, बरवाला-गुराना मार्ग बाधित

लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन का कॉलम:साइबर हमलों के मोर्चे पर एक अदृश्य युद्ध चल रहा है Politics & News

लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन का कॉलम:साइबर हमलों के मोर्चे पर एक अदृश्य युद्ध चल रहा है Politics & News

Gurugram News: मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर 39 हजार ठगे  Latest Haryana News

Gurugram News: मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर 39 हजार ठगे Latest Haryana News