Hisar News: आप टेंशन मत लो पापा, गोल्ड लाकर दिखाऊंगी, स्वीटी ने कहा वादा निभाया


हिसार। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुई महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिसार के सेक्टर 1-4 की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने 81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। स्वीटी ने शनिवार को फाइनल में चीन की बॉक्सर लिना वोंग को हराया और चैंपियन बनी। स्वीटी ने दो महीने पहले अपने पिता महेंद्र सिंह बूरा से कहा था कि आप टेंशन मत लो पापा, गोल्ड लाकर दिखाऊंगी।

शनिवार को बेटी ने सोना जीतकर पिता से किया वादा पूरा किया। अब घर पहुंचने पर मां सुरेश कुमारी बेटी स्वीटी काे चूरमा खिलाकर मुंह मीठा करवाएगी। सुरेश कुमारी ने बताया कि बेटी को चूरमा और मालपूड़ा काफी पसंद है। जब स्वीटी का मैच देखने भाई मनदीप बूरा और बहन सीवी बूरा दिल्ली गए तो बेटी के लिए चूरमा बनाकर भेजा। वहीं, पदक जीतने पर स्वीटी को माता-पिता ने फोन पर बधाई दी। बहन सीवी ने बताया कि स्वीटी ने फाइनल में चीन की बॉक्सर को 4-1 से हराया।

जिंदगी में आया काफी बदलाव, मगर गेम को कभी नहीं किया दूर

बॉक्सर स्वीटी बूरा की शादी 7 जुलाई 2022 को रोहतक के दीपक हुड्डा के साथ हुई थी। स्वीटी बताती है कि शादी के बाद जिंदगी में काफी बदलाव भी आया। मगर बाॅक्सिंग को कभी भी दूर नहीं किया। शादी के बाद घर से बाहर जाकर खेलना मुश्किल था। मगर मैंने हिम्मत नहीं हारी और अपना अभ्यास जारी रखा। पति दीपक हुड्डा ने भी मुझे काफी प्रेरित किया। स्वीटी बताती हैं कि उन्होंने शादी के मात्र 10 दिन बाद ही दोबारा प्रैक्टिस शुरू कर दी। कभी रोड पर रनिंग तो कभी छत पर बॉक्सिंग का अभ्यास किया।

स्वीटी की छोटी बहन सीवी बूरा भी इंटरनेशनल बॉक्सर

स्वीटी के पदक जीतने पर परिवार में खुशी का माहौल है। घर पर बधाइयों का तांता लगा है। स्वीटी की छोटी बहन सीवी बूरा भी इंटरनेशनल बॉक्सर है। सीवी ने बताया कि एक बार फिर बहन ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। स्वीटी ने बॉक्सिंग की शुरुआत साई (स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) हिसार में की थी। आज दोनों बहनें राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत अपनी पहचान बना रही हैं।

आज बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। बेटी स्वीटी ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। मुझे बेटी पर गर्व है। शादी के बाद भी बेटी ने प्रैक्टिस जारी रखी और देश को पदक दिलाया।

– सुरेश कुमारी, स्वीटी बूरा की माता

स्वीटी बूरा की प्रोफाइल

स्वीटी बूरा मूलरूप से घिराये की रहने वाली है। मगर पिछले 10 वर्षों से उसका परिवार हिसार शहर में रह रहा है। पिता महेंद्र सिंह बूरा किसान हैं। मां सुरेश कुमारी गृहिणी हैं। स्वीटी बूरा का जन्म 10 जनवरी 1993 को गांव घिराये में हुआ था। स्वीटी 12 साल से बॉक्सिंग कर रही हैं। स्वीटी ने जाट कॉलेज हिसार से बारहवीं कक्षा पास की। उसके बाद गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से बीए की। फिर एमपीएड की।

.


What do you think?

Karnal News: डाउन पेमेंट पर बाइक-ई-रिक्शा लेकर वाहन डीलरों से की ठगी

Karnal News: पिस्तौल दिखाकर छीनी नकदी और चेन