[ad_1]
मंडी आदमपुर। आदमपुर-भादरा रेलवे फाटक नंबर सी 113 पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर रेलवे फाटक के पास संघर्ष समिति के नेतृत्व में रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। अनिश्चितकालीन धरने का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। धरने पर मौजूद संजय सोनी, जीत भदरेचा, टेकचंद मुन्ना शर्मा, प्रेम खिचड़, सुनील सिवाच, विनोद वर्मा, ईश्वर यादव, मनोज कुमार, श्रवण पूनिया, विकास शर्मा, मनोज पूनिया, महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस फाटक पर अंडरपास बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि इस फाटक के बंद होने के बाद आदमपुर दो भागों में बंट जाएगा।
दुकानदारों व मजदूरों का धंधा चौपट हो जाएगा वहीं शिक्षण संस्थानों में आने-जाने वाले 5 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों व लोगों को भी आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों को 2 किलोमीटर घूम कर जाना होगा जिससे परेशानी बढ़ जाएगी। उन्होंने प्रशासन, रेलवे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
30 जुलाई को मुख्यमंत्री व डीआरएम के नाम सौंपा था ज्ञापन
30 जुलाई को आदमपुर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व लोगों ने रोष प्रदर्शन कर समस्या के समाधान के लिए तहसीलदार आदमपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा एवं रेलवे स्टेशन अधीक्षक जगतपाल शर्मा के माध्यम से डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में संगठनों ने 10 दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासन न मिलने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। जिसके चलते अब रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। 19 दिसंबर 2021 में विभाग ने रातों रात फाटक बंद कर दिया था। लोगों ने विरोध किया तो पांच दिन बाद दोबारा फाटक खोल दिया था।
अंडर पास बनाने की मांग को लेकर रेलमंत्री से मिल चुके हैं विधायक
आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने इसी महीने नई दिल्ली में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अंडरपास बनाने सहित अन्य मांगे रखी थी। केंद्रीय रेल मंत्री को सौंपे ज्ञापन में विधायक ने कहा था कि क्रांति चौक रेलवे फाटक नंबर 113 पर स्थानीय निवासियों की जरूरत को देखते हुए अति शीघ्र अंडरपास बनाने की आवश्यकता है। फाटक के लाइन पार करीब 15 हजार लोगों की आबादी है, जो दैनिक जरूरतों के लिए प्रतिदिन इस रेलवे फाटक से गुजरती है। ज्यादातर समय यह फाटक बंद रहता है, जिस वजह से स्थानीय निवासियों व आसपास के दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। भव्य बिश्नोई ने रेल मंत्री से अनुरोध किया था कि जल्द से जल्द यहां अंडरपास बनाने की मंजूरी दी जाए।

[ad_2]
Hisar News: आदमपुर-भादरा रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आरंभ