[ad_1]
हिसार। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक बहनों को बसों में निशुल्क सफर की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर रोडवेज ने तैयारी पूरी कर ली है। रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगलसैन ने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए बस स्टैंड पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है। वहीं, परिवहन विभाग ने आरटीए को पत्र लिखा है कि यदि निजी बस ऑपरेटरों ने बसों की टाइमिंग मिस की तो दो सप्ताह के लिए लाइसेंस रद्द किया जाएगा। रोडवेज को भी आदेश जारी हुए कि बूथ से दौड़ने वाली हर निजी बसों की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजे। बता दें, कि हिसार डिपो में 183 और हांसी सब डिपो में 73 रोडवेज की बसें है। रोडवेज अधिकारियों ने दावा किया है कि सभी बसें सुचारू रूप से चलाई जाएगी।
हिसार में 227 निजी बसें हैं। आज दोपहर 12 बजे से बहनों के लिए निशुल्क बसें चलेगी। बसों को लेकर कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मेरी सभी चालकों से अपील है कि सभी बसें समयानुसार चलाई जाए।
– श्रीपाल, जिला संयोजक, द हरियाणा सहकारी परिवहन समिति,
हिसार और हांसी की 256 बसें हैं। रक्षाबंधन को देखते हुए बहनाें के लिए रविवार से दोपहर 12 बजे से बसों में निशुल्क सफर रहेगा। बस स्टैंड पर अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि बसों को लेकर बहनों को कोई परेशानी न हो।
– पटेल सिंह, एसएस, रोडवेज
[ad_2]
Hisar News: आज दोपहर 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में निशुल्क कर सकेंगी बहनें