in

Hisar News: आंबेडकर बस्ती में छापा, 75.9 ग्राम हेरोइन व 2.96 लाख रुपये बरामद Latest Haryana News

Hisar News: आंबेडकर बस्ती में छापा, 75.9 ग्राम हेरोइन व 2.96 लाख रुपये बरामद  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। शहर में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। डीएसपी तनुज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को आंबेडकर बस्ती में छापा मारकर छह महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 75.9 ग्राम हेरोइन और 2,96,490 रुपये बरामद किए हैं।

इस कार्रवाई में सीआईए, स्पेशल स्टाफ, नशा निरोधक टीम और सिटी थाना पुलिस शामिल रही। सभी महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि पिंकी उर्फ विक्की से 8.34 ग्राम, तन्नु से 8.62 ग्राम हेरोइन व 1,46,290 रुपये, कविता उर्फ किताबो उर्फ काली से 8.22 ग्राम हेरोइन व 1,50,200 रुपये, रीना से 29.47 ग्राम, रीना पत्नी प्रदीप से 10.63 ग्राम और ज्योति से 10.62 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। महिला पुलिस कर्मियों ने सभी को मौके पर हिरासत में लिया।

पुलिस अब आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे किन सप्लायरों या नेटवर्क से जुड़ी थीं। एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले को नशामुक्त बनाना पुलिस की प्राथमिकता है। यदि किसी क्षेत्र में नशे की बिक्री या सेवन की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

[ad_2]
Hisar News: आंबेडकर बस्ती में छापा, 75.9 ग्राम हेरोइन व 2.96 लाख रुपये बरामद

Gurugram News: ताला तोड़कर फ्लैट से नकदी सहित लाखों का सामान चुराया  Latest Haryana News

Gurugram News: ताला तोड़कर फ्लैट से नकदी सहित लाखों का सामान चुराया Latest Haryana News

What is the TLP challenge for the Pakistan government? | Explained Today World News

What is the TLP challenge for the Pakistan government? | Explained Today World News