{“_id”:”6776189e9b67497c4f07bca6″,”slug”:”before-dgca-visit-civil-aviation-advisor-inspected-preparations-and-said-hisar-airport-will-get-license-soon-2025-01-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar: DGCA के दौरे से पहले नागरिक उड्डयन सलाहकार ने परखीं तैयारियां, बोले- एयरपोर्ट को जल्द मिलेगा लाइसेंस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार एयरपोर्ट – फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार एयरपोर्ट के लाइसेंस को लेकर डीजीसीए (डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन) के दौरे से पहले बुधवार को नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइसेंस के लिए जरूरी सभी तैयारियों को परखा। तैयारी को लेकर संतुष्ट दिख रहे बांगर ने कहा कि एयरपोर्ट को जल्द ही लाइसेंस मिल जाने की उम्मीद है। बांगर को हाल ही में इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बतौर सलाहकार हिसार एयरपोर्ट पर उनका पहला दौरा था।
Trending Videos
बता दें कि विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले डीजीसीए की टीम ने लाइसेंस को लेकर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद टीम ने 44 आपत्तियां लगा दी थी। इसी बीच आचार संहिता भी लग गई थी। इसके बाद हिसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इन आपत्तियों को दूर कर डीजीसीए को ईमेल के माध्यम से अवगत करवा दिया था। यही नहीं, सेफ्टी ऑफिसर खुद आपत्तियों को दूर करने संबंधी दस्तावेज लेकर डीजीसीए के कार्यालय गए थे।
पहले एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, फिर अधिकारियों के साथ की बैठक
सलाहकार नरहरि सिंह बांगर बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उन्होंने गाड़ी में बैठकर पूरे एयरपोर्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के सभी संसाधनों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। निरीक्षण में करीब एक घंटे का समय लगा। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर चेयरमैन के रूम में हिसार एयरपोर्ट अथॉरिटी व बीएंडआर के अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक करीब 15 मिनट चली। यहां भी उन्होंने लाइसेंस के संबंध में जरूरी संसाधनों को लेकर बातचीत की।
[ad_2]
Hisar: DGCA के दौरे से पहले नागरिक उड्डयन सलाहकार ने परखीं तैयारियां, बोले- एयरपोर्ट को जल्द मिलेगा लाइसेंस