in

Hisar Crime: ‘हमारी गाड़ियां बिना RC जाएगी, जो करना है कर लो…’ टोल प्लाजा पर थार सवारों की दादागिरी Haryana News & Updates

Hisar Crime: ‘हमारी गाड़ियां बिना RC जाएगी, जो करना है कर लो…’ टोल प्लाजा पर थार सवारों की दादागिरी Haryana News & Updates

[ad_1]

हिसार. हरियाणा के  हिसार में बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर टैक्स मांगे जाने पर युवकों ने हंगामा कर दिया. 3 गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने टोल टैक्स बैरियर को उठा लिया. टोल कर्मचारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी से लाठी-डंडे निकाल लिए और युवकों ने ना सिर्फ टोल कर्मचारियों से मारपीट की, बल्कि उन्हें धमकाते हुए कहा कि हमारी गाड़ियां बिना आरसी के जाएगी, जो करना है कर लो. और अगर भविष्य में हमसे टोल टैक्स मांगा गया तो अच्छा नहीं होगा. इसके बाद युवक बिना टोल दिए गाड़ी निकाल ले गए. घटना बीते रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है. बरवाला पुलिस ने टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि आरोपी जुगलान के रहने वाले थे.

3 गाड़ियों में आए आरोपी

बाडो पट्टी टोल प्लाजा के GM वामन राठौर ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कैथल से झुंपा बॉर्डर तक रोड निर्माण और टोल वसूली का कार्य हमारी कंपनी IRB कैथल को मिला है. मैं बतौर जीएम कार्य करता हूं. बीती 29 दिसंबर की रात को जुगलान गांव से 3 गाड़ियों में भरकर कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर टोल प्लाजा पर आए और टोल कर्मियों से अभद्रता करने लगे और वे उन्हें मारने की धमकी दे रहे थे.

रात को हंगामा किया, ट्रैफिक रोक दिया

जीएम ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां करीब 11:23 बजे लेन संख्या 3, 4 और 5 पर आईं और टोल प्लाजा पर ट्रैफिक को रोक दिया. उनमें सवार युवकों ने टोल बूथ के बैरियर को अपने हाथों से खोल दिया और धमकाने लगे की जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से फ्री निकाला जाए. साथ ही कहा कि भविष्य में अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. युवकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इसके बाद धमकी देकर युवक वहां से निकल गए. इस घटना से टोल प्लाजा कर्मचारियों में भय का माहौल है। यह घटना कानून व्यवस्था को भी चुनौती देती है.

पूरी घटना CCTV में कैद हुई

टोल के जीएम ने बताया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोहराया न जाए. उन्होंने कहा कि पूरी घटना टोल पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

[ad_2]

टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी का एलान, 87A के तहत जल्द क्लेम कर सकेंगे टैक्स रिबेट Business News & Hub

टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी का एलान, 87A के तहत जल्द क्लेम कर सकेंगे टैक्स रिबेट Business News & Hub

‘अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं उसे कभी करते नहीं’, बीजेपी ने किया बड़ा पलटवार – India TV Hindi Politics & News

‘अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं उसे कभी करते नहीं’, बीजेपी ने किया बड़ा पलटवार – India TV Hindi Politics & News