{“_id”:”6850248329fee34269019eb3″,”slug”:”4-died-in-road-accident-at-hisar-2025-06-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar Accident: टायर फटने से कार हुई बेकाबू, आगे चल रहे ट्राले से भिड़ी, दंपती सहित चार की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
कार का टायर फटने से हिसार जिले के बरवाला बाईपास पर बड़ा हादसा पेश आया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
हिसार में सड़क हादसा – फोटो : सांकेतिक तस्वीर
#
विस्तार
बरवाला बाईपास पर सोमवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्राले में जा भिड़ी। इस हादसे में दंपती सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार हिसार से नरवाना (जींद ) की तरफ जा रही थी। मृतकों में दंपती के अलावा कार चालक और एक अन्य शख्स सवार था। सभी लोग सुरजाखेड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar Accident: टायर फटने से कार हुई बेकाबू, आगे चल रहे ट्राले से भिड़ी, दंपती सहित चार की मौत