{“_id”:”67deb809c6d0b76311051157″,”slug”:”mati-kala-board-chairman-ishwar-malwal-dies-in-a-road-accident-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar: माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल की सड़क हादसे में मौत, किसी काम से जा रहे थे लाखन माजरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। चेयरमैन ईश्वर मालवाल अपने किसी काम से लाखन माजरा की ओर जा रहे थे।
चेयरमैन ईश्वर मालवाल का फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल की शनिवार को रोहतक जिले के लाखन माजरा में सड़क हादसे में मौत हो गई। चेयरमैन ईश्वर मालवाल अपने किसी काम से लाखन माजरा की ओर जा रहे थे। वर्ष 2023 में ईश्वर मालवाल को माटी कला बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था।
Trending Videos
ईश्वर मालवाल हिसार के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में रहते थे। वह पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा के करीबियों में शामिल थे। रणबीर गंगवा ने ही उनको चेयरमैन बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी। वर्ष 2024 में विधानसभा चुनाव में ईश्वर मालवाल ने रणबीर गंगवा के बरवाला विधानसभा में चुनाव के लिए प्रचार में पूरी ताकत लगाई थी। ईश्वर मालवाल बरवाला विधानसभा से भाजपा की टिकट की दावेदारी भी कर रहे थे।
[ad_2]
Hisar: माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल की सड़क हादसे में मौत, किसी काम से जा रहे थे लाखन माजरा