{“_id”:”6777cc8544becbaf0b039499″,”slug”:”nss-camp-and-awareness-session-on-cyber-crime-organised-at-pm-shri-government-school-bhatol-hisar-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar: भाटोल के पीएम श्री राजकीय स्कूल में एनएसएस कैंप, साइबर क्राइम पर जागरूकता सत्र आयोजित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीएम श्री राजकीय विद्यालय, भाटोल – फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार के पीएम श्री राजकीय स्कूल, भाटोल में एनएसएस कैंप के तहत छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए एक सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएसआई दीपक, हांसी, ने शिरकत की और बच्चों को साइबर सुरक्षा के महत्व और उससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Trending Videos
एएसआई दीपक ने छात्रों को बताया कि कैसे साइबर क्राइम हमारी डिजिटल दुनिया को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध, जैसे फिशिंग, हैकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड और पहचान की चोरी के उदाहरण साझा किए। साथ ही उन्होंने बताया कि इन अपराधों से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना कितना जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साइबर क्राइम से संबंधित सवाल पूछे। एएसआई दीपक ने उनके सभी सवालों का जवाब देते हुए उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। स्कूल प्रबंधन ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की।
प्रधानाचार्य नीलम दलाल ने कहा कि आज के डिजिटल युग में छात्रों को साइबर क्राइम के खतरों और उससे बचने के उपायों के बारे में शिक्षित करना बेहद आवश्यक है। यह कैंप छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सीख लेकर आया है। वहीं, कहा कि एनएसएस कैंप के तहत इस प्रकार के और भी जागरूकता सत्र आयोजित करने की योजना है, ताकि छात्रों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने एएसआई दीपक का धन्यवाद किया और साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संकल्प लिया। इस दौरान डॉक्टर शमशेर बामल, लेक्चरर साहिल सोरखी और डीपी कुलदीप मलिक मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar: भाटोल के पीएम श्री राजकीय स्कूल में एनएसएस कैंप, साइबर क्राइम पर जागरूकता सत्र आयोजित