in

Hisar: भव्य के साथ नहीं पहुंचा भाजपा का कोई दिग्गज, दो साल में खुद की संपत्ति घटी; आईएएस पत्नी की दोगुनी Latest Haryana News

Hisar: भव्य के साथ नहीं पहुंचा भाजपा का कोई दिग्गज, दो साल में खुद की संपत्ति घटी; आईएएस पत्नी की दोगुनी  Latest Haryana News

[ad_1]


भाजपा नेता भव्य बिश्नोई
– फोटो : संवाद

विस्तार


पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की सियासी विरासत संभालने के लिए सोमवार को उनके पोते भव्य बिश्नोई ने आदमपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पिता एवं भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर की पूर्व विधायक मां रेणुका बिश्नोई और नलवा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार पहुंचे। इस दौरान भाजपा का कोई दिग्गज नजर नहीं आया।

Trending Videos

आदमपुर सीट पर 1968 से आज तक चौधरी भजनलाल का परिवार ही जीतता रहा है। इस सीट पर चौधरी भजनलाल 9 बार, उनकी पत्नी जसमा देवी एक बार, बेटे कुलदीप बिश्नोई 4 बार, पुत्रवधू रेणुका बिश्नोई एक बार और भव्य बिश्नोई एक बार विधायक बन चुके हैं। चौधरी भजनलाल का परिवार इस सीट पर 16 बार से लगातार चुनाव जीत रहा है।

दो साल में 39 लाख घटी संपत्ति, गाड़ी-हथियार नहीं

भव्य बिश्नोई की आय उनकी शादी के बाद बढ़ने के बजाय घट गई। भव्य 2022 में 7 करोड़ 35 लाख की संपत्ति के मालिक थे, अब यह घटकर 6.96 करोड़ रह गई है। भव्य ने 2022 में आदमपुर से चुनाव लड़ा, तब वह अविवाहित थे। अब उनकी शादी हो चुकी है। हालांकि उनकी पत्नी आईएएस परी बिश्नोई की आय दोगुनी हो चुकी है। भव्य के नाम से कोई गाड़ी या हथियार नहीं है। पत्नी परी बिश्नोई की सपंत्ति शादी से पहले साल 2020-21 में 2.74 लाख थी।

2021-22 में बढ़कर 7.90 लाख और 2023 में 15.9 लाख रुपये हो गई थी। परी के पास 5 लाख की कीमत के गहने व 1.70 लाख नकद रुपये हैं। नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक भव्य के पास 1.90 लाख नकद, 1,59,39635 रुपये बैंक खातों जमा व चल-अचल संपत्ति, 32,00,649 बॉंड, म्यूचुअल फंड व शेयर है। उप चुनाव में 2022 में दिए शपथपत्र में 4 लाख रुपये नकद सहित कुल 7 करोड़ 35 लाख 10 हजार 653 की प्रॉपर्टी बताई थी।

1.56 करोड़ की है देनदारी

भव्य पर 1 करोड़ 56 लाख 37 हजार 530 रुपये की देनदारी है। सरकार को करीब 11 लाख 19 हजार 308 रुपये की जीएसटी अदा करनी है। उनकी सालाना इनकम 25.98 लाख है। पत्नी की इनकम 15.09 लाख रुपये है। भव्य के पास 1.90 लाख रुपये और पत्नी के पास 1.70 लाख रुपये नकद है। इसके अलावा भव्य ने 2.96 करोड़ का लोन ले रखा है। भव्य के पास 1 करोड़ और पत्नी के पास करीब 5 लाख की ज्वेलरी है। भव्य की कुल चल-अचल संपत्ति 6.96 करोड़ है। भव्य के पास ग्रेटर नोएडा में अंसल प्लाजा में कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है, जिसकी मार्केट वैल्यू एक करोड़ है। भव्य बिश्नोई ने 2019 में हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस समय 3 करोड़ 82 लाख 22 हजार 775 रुपये की संपत्ति थी।

[ad_2]
Hisar: भव्य के साथ नहीं पहुंचा भाजपा का कोई दिग्गज, दो साल में खुद की संपत्ति घटी; आईएएस पत्नी की दोगुनी

Haryana: हिसार में डॉ. कमल गुप्ता के नामांकन में आएंगे मोहन लाल बड़ौली, नारनौंद में कैप्टन संग रहेंगे CM नायब  Latest Haryana News

Haryana: हिसार में डॉ. कमल गुप्ता के नामांकन में आएंगे मोहन लाल बड़ौली, नारनौंद में कैप्टन संग रहेंगे CM नायब Latest Haryana News

KBC 16: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा जया बच्चन पर सवाल, कह बैठे बिग बी- ‘बड़ा कष्ट होता है’ Latest Entertainment News

KBC 16: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा जया बच्चन पर सवाल, कह बैठे बिग बी- ‘बड़ा कष्ट होता है’ Latest Entertainment News