in

Hisar: पुलिस जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप, आरोपी को चरित्र पर था शक; शराब पीकर करता था मारपीट haryanacircle.com

Hisar: पुलिस जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप, आरोपी को चरित्र पर था शक; शराब पीकर करता था मारपीट  haryanacircle.com

[ad_1]


सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Trending Videos

नारनौंद उपमंडल के गांव कोथ खुर्द में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पति, जो हरियाणा पुलिस में जवान है, सुमित, सास बाला, और ससुर रिजक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मृतका के पिता, बधावड़ निवासी राममेहर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी 24 वर्षीय बेटी मन्जु उर्फ सोनिया की शादी 5 दिसंबर 2020 को कोथ खुर्द निवासी सुमित के साथ हुई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, सवा दो साल की बेटी धुर्वी और सवा साल का बेटा मानविक। राममेहर ने बताया कि उनकी बेटी घरेलू महिला थी और उसका पति सुमित हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है।

29 अगस्त 2024 को करीब 2:30 बजे, राममेहर को उनके दामाद के रिश्तेदार अंकित ने फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी मन्जु उर्फ सोनिया की मौत हो गई है। जब राममेहर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बेटी के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी बैड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। कमरे में छत के पंखे से चुन्नी बंधी हुई थी, लेकिन दूसरा सिरा खुला हुआ था।

राममेहर ने आरोप लगाया कि सुमित अपनी पत्नी मन्जु उर्फ सोनिया के चरित्र पर शक करता था और शराब पीकर उससे मारपीट करता था। उन्होंने दावा किया कि इसी रंजिश के चलते उनके दामाद सुमित, सास बाला और ससुर रिजक ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

[ad_2]
Hisar: पुलिस जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप, आरोपी को चरित्र पर था शक; शराब पीकर करता था मारपीट

#
ट्रंप ने खटखटाया संघीय अदालत का दरवाजा, जानें मामला – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने खटखटाया संघीय अदालत का दरवाजा, जानें मामला – India TV Hindi Today World News

160 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा 320GB डेटा; सिर्फ इस कंपनी के पास है यह रिचार्ज Today Tech News

160 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा 320GB डेटा; सिर्फ इस कंपनी के पास है यह रिचार्ज Today Tech News