[ad_1]
गांव श्यामसुख में वीरवार दोपहर को डीएपी वितरण के समय किसानों को लाइन में लगाते समय पुलिस कर्मी ने एक युवक के सिर पर डंडा मार दिया। जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों को आक्रोशित देखकर पुलिस कर्मी सोसायटी पैक्स भवन के अंदर चले गए। डर के चलते अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। अंदर फसे पुलिस कर्मियों ने डायल 112 पर कॉल किया। इसके बाद डीएसपी श्रद्धा सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया।डंडा मारने वाले पुलिस कर्मी ने घायल युवक के पिता से माफी मांगी। जानकारी के मुताबिक गांव श्यामसुख की पैक्स सोसायटी में किराडा व श्यामसुख के लिए खाद का वितरण होता है। सोसायटी में बुधवार की शाम एक ट्रक डीएपी पहुंची थी। वीरवार सुबह से ही किसान डीएपी के लिए लाइन में लग गए थे। करीब सुबह दस बजे 150 से अधिक किसान लाइन में लगे थे। लाइन लंबी होने के चलते धक्का-मुक्की देखकर पैक्स सोसायटी के सदस्यों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया जिसके बाद दो पुलिस कर्मी मौके पर भेजे गए।
[ad_2]
Hisar: डीएपी वितरण के दौरान पुलिसकर्मी ने किसान को मारा डंडा,मचा बवाल


