in

Hisar: गोपुत्र सेना ने 15 बैलों से भरे ट्रक को 125 किमी तक किया पीछा, रोहतक पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पकड़ा Latest Haryana News

Hisar: गोपुत्र सेना ने 15 बैलों से भरे ट्रक को 125 किमी तक किया पीछा, रोहतक पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पकड़ा  Latest Haryana News

[ad_1]


बैलों से भरा ट्रक पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपुत्र सेना हरियाणा ने 15 बैलों से भरे ट्रक का 125 किलोमीटर तक पीछा किया। रोहतक पुलिस ने एमडीयू के पास बेरिकेड्स लगा कर ट्रक को रुकवाया। जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें 15 बैल बरामद हुए। बैलों को एक गोशाला में उतारा गया। एक बैल की मौत हो गई। रोहतक पुलिस ने यूपी के संभल निवासी मोहम्मद माज के खिलाफ हरियाणा गोवंश सरंक्षण एवं गोसंवर्धन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।

Trending Videos

सोमवार रात 1 बजकर 25 मिनट पर लांधड़ी टोल से यूपी नंबर का ट्रक निकला। गोपुत्र सेना अग्रोहा के सदस्यों को ट्रक में गोवंश होने का शक हुआ। गोपुत्र सेना ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गति बढ़ा ली। ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति में हांसी की ओर दौड़ा दिया। गोपुत्र सेना बरवाला तहसील अध्यक्ष कवलजीत भुक्कल ने डायल 112 पर सूचना दी। साथ ही खुद भी ट्रक का पीछा करने लगे। मय्यड़ गांव तक कोई पीसीआर नहीं पहुंची। हाईवे पर 1033 पीसीआर को ट्रक में गोवंश की सूचना दी। रामयण टोल तक 1033 पुलिस पीसीआर ने भी उसे रोकने की कोशिश की। ट्रक चालक उसे तेज गति से दौड़ता रहा। 

पुलिस ने टोल पर सभी लाईन बंद करवा दी तो आरोपी चालक ने रोंग साइड ले जाकर टोल नाका तोड़ दिया और भाग निकला। हांसी सोरखी तक पुलिस की मदद नहीं मिली। महम में डायल 112 पीसीआर ने भी काफी देर तक ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ट्रक चालक मदीना टोल प्लाजा पर भी टोल गेट तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में हाईवे पर भाग लिया जहां दूसरे ट्रक से साथ टक्कर होते होते बची। रोहतक पुलिस की 8 पीसीआर पीछा करती रही। 

इसके बाद पुलिस ने एमडीयू के सामने बेरिकेड्स अड़ाकर ट्रक रोक लिया। मौके पर भीड़ ने ट्रक पर पथराव करते हुए शीशा तोड़ दिए। ट्रक चालक भागने का प्रयास करने लगा तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया। रोहतक अर्बन एस्टेट पुलिस थाना के एएसआई कृष्ण ने बताया कि ट्रक में 15 गोवंश बरामद हुए जिनको गोशाला भेज दिया गया है। एक गोवंश की मौत हो गई है। ट्रक को कब्जे में लिया है। ट्रक चालक की पहचान यूपी के संभल के हिंदपुरा निवासी मोहम्मद माज के तौर पर हुई। हरियाणा गोवंश सरंक्षण एवं गौसंवर्धन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

[ad_2]
Hisar: गोपुत्र सेना ने 15 बैलों से भरे ट्रक को 125 किमी तक किया पीछा, रोहतक पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पकड़ा

बदलते मौसम में सर्दी जुकाम ने कर दिया है परेशान, आजमाएं ये आयुर्वेदिक उपाय Health Updates

बदलते मौसम में सर्दी जुकाम ने कर दिया है परेशान, आजमाएं ये आयुर्वेदिक उपाय Health Updates

Charkhi Dadri News: छप्पर में बंधी भैंस खोल ले गए चोर  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: छप्पर में बंधी भैंस खोल ले गए चोर Latest Haryana News