Hisar: खेतों से बिजली लाइन गुजारने के विरोध में धरने पर बैठे चार गांवों के लोग, सरकार को दी चेतावनी


Farmers of four villages started an indefinite sit-in in Agroha of Hisar

अग्रोहा में धरने पर बैठे चार गांवों के लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

विस्तार

अग्रोहा शहर में स्थित सेक्टर तक बिजली की 33 केवी की लाइन बिछाने के लिए विरोध में रविवार को चार गांवों के किसानों ने कालीरावण के 52 हेड नहर पर अनिश्चिनकालीन धरना शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपने खेतों से बिजली की लाइन नहीं गुजरने देंगे। 

यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: मैं तो परेशान हो लिया, घर भी नहीं आ पा रहा हूं… नाबालिग के पिता ने बयां किया अपना दर्द

इससे पहले शनिवार को पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति व अखिल भारतीय किसान सभा की अध्यक्षता में चार गांवों के किसानों की बैठक हुई थी, जिसमें कालीरावण, खासा महाजन, भोड़ा होशनाक व खैरमपुर गांव के किसानों ने भाग लिया था। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली थी। इस दौरान किसानों ने रविवार से 52 हेड नहर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया था। 

किसानों का कहना है कि हाई पवार की बिजली लाइन सरकार अपनी जमीन पर टावर लगाकर बिछाए। हमें कोई एतराज नहीं है। मगर हम अपनी खेत की जमीन पर किसी भी कीमत पर बिजली लाइन नहीं बिछाने देंगे। किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने धक्काशाही की तो मजबूर होकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति व अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों व धरने पर बैठे किसानों ने खेत बचाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए कहा कि हम अपने पूर्वजों की धरती को बर्बाद नहीं होने देंगे।

.


What do you think?

Fatehabad: लड़की ने वीडियो कॉल कर बनाया न्यूड वीडियो, मोबाइल हैक कर दोस्तों को भेजा, युवक ने निगला जहर

ओडिशा ट्रेन हादसा: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर, कवच के जल्द से जल्द कार्यान्वयन की न्यायिक जांच की मांग